{"_id":"6931e46a79b02e9e370ac1a5","slug":"kasturba-vidyalaya-locked-amethi-news-c-96-1-ame1002-153710-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: कस्तूरबा विद्यालय में लगा ताला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: कस्तूरबा विद्यालय में लगा ताला
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Fri, 05 Dec 2025 01:13 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेठी सिटी। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बाजारशुकुल से प्रभारी वार्डन नीतू श्रीवास्तव, शिक्षिका अर्चना बौद्ध और रंजना देवी के रिलीव होने के बाद भी शिक्षण व्यवस्था पटरी पर लौटती नहीं दिख रही है। स्कूल बंद है। छात्राएं घर पर हैं। विवाद के बाद गठित बीईओ की टीम तीसरे दिन भी जांच शुरू नहीं कर सकी है।
कस्तूरबा विद्यालय में करीब आठ माह से चल रहे तनाव के बीच विभाग की हीलाहवाली ने हालात बिगाड़ दिए। अंशकालिक शिक्षिकाएं कुछ कहने से बच रही हैं। अभिभावक भी मौन हैं। सीसीटीवी फुटेज भी अभी तक नहीं देखा गया। विद्यालय में वार्डन पद को लेकर दो पक्षों की रार इतनी बढ़ गई कि छात्राओं की पढ़ाई बेपटरी हो गई।
इसी माह जांच करने आए बीईओ को सब कुछ सामान्य मिला और अगले ही दिन बवाल हो गया। छात्राओं ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। ये सब होने के बावजूद लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई छोड़िए, उनकी बात ही नहीं हो रही है। सिर्फ वार्डनऔर शिक्षिकाओं की कमियां खोजी जा रही हैं।
Trending Videos
कस्तूरबा विद्यालय में करीब आठ माह से चल रहे तनाव के बीच विभाग की हीलाहवाली ने हालात बिगाड़ दिए। अंशकालिक शिक्षिकाएं कुछ कहने से बच रही हैं। अभिभावक भी मौन हैं। सीसीटीवी फुटेज भी अभी तक नहीं देखा गया। विद्यालय में वार्डन पद को लेकर दो पक्षों की रार इतनी बढ़ गई कि छात्राओं की पढ़ाई बेपटरी हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी माह जांच करने आए बीईओ को सब कुछ सामान्य मिला और अगले ही दिन बवाल हो गया। छात्राओं ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। ये सब होने के बावजूद लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई छोड़िए, उनकी बात ही नहीं हो रही है। सिर्फ वार्डनऔर शिक्षिकाओं की कमियां खोजी जा रही हैं।