UP News: वाराणसी-देहरादून जनता एक्सप्रेस का नहीं हुआ संचालन, 9 जनवरी को नहीं आएगी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस
कोहरे से ट्रेनों की रफ्तार थम गई है। 8 जनवरी को वाराणसी-देहरादून जनता एक्सप्रेस का संचालन नहीं हुआ। 9 जनवरी को काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस नहीं आएगी। आगे पढ़ें पूरा अपडेट...
विस्तार
यूपी के अमेठी में घने कोहरे और धुंध से रेल संचालन प्रभावित चल रहा है। बृहस्पतिवार को वाराणसी-देहरादून जनता एक्सप्रेस का संचालन नहीं हो सका। कई प्रमुख ट्रेनें तय समय से घंटों विलंब से गौरीगंज स्टेशन पहुंचीं। ठंड के बीच प्लेटफार्म पर प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। वाराणसी से दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस शुक्रवार को निरस्त रहेगी।
बृहस्पतिवार को हावड़ा से अमृतसर जाने वाली पंजाब मेल अपने निर्धारित समय 12:19 बजे के स्थान पर चार घंटे विलंब से 04:21 बजे गौरीगंज पहुंची। लखनऊ दिशा में जाने वाले यात्रियों को अधिक परेशानी हुई। वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस एक घंटे देरी से आई। दिल्ली से प्रतापगढ़ जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस ढाई घंटे विलंब से पहुंची।
ट्रेन निरस्त होने से वैकल्पिक साधन तलाशना पड़ा
लखनऊ-प्रयागराज पैसेंजर, देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस और डाउन पंजाब मेल भी देरी से आईं। नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस बुधवार रात गौरीगंज नहीं पहुंच सकी। गौरीगंज स्टेशन पर मौजूद यात्री राजेश कुमार ने बताया कि लखनऊ जाना था, ट्रेन निरस्त होने से वैकल्पिक साधन तलाशना पड़ा।
व्यापारी अनिल वर्मा ने ठंड में लंबी प्रतीक्षा को कठिन बताया। गौरीगंज, जायस और अमेठी स्टेशन से बड़ी संख्या में यात्री काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस से दिल्ली व अन्य शहरों की यात्रा करते हैं। शुक्रवार को इस ट्रेन निरस्त रहने से यात्रियों को परेशानी होगी।
स्टेशन अधीक्षक प्रवीण सिंह के अनुसार, कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित चल रहा है। यात्रियों को अनाउंसमेंट और सूचना पटल से जानकारी दी जा रही है।
निहालगढ़ रेलवे स्टेशन पर देरी से आईं कई ट्रेनें
निहालगढ़ रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों विलंब से पहुंचीं। नई दिल्ली से रक्सौल जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस तय समय 10:38 बजे के स्थान पर 12:50 बजे पहुंची। जम्मू से वाराणसी जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस करीब तीन घंटे देरी से 11:30 बजे आई।
जम्मू से हावड़ा जाने वाली उपासना एक्सप्रेस परिचालन कारणों से निरस्त रही। कोटा-पटना एक्सप्रेस 8:56 बजे के बजाय 12:31 बजे पहुंची। वाराणसी-लखनऊ शटल एक्सप्रेस और हावड़ा-हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस भी देरी से आईं। स्टेशन अधीक्षक लखन लाल मीना ने बताया कि कोहरे के चलते गाड़ियां विलंब से चल रही हैं।