{"_id":"693b2eb1c27f7e01ca01fa50","slug":"a-bolero-driver-rear-ended-a-prisoner-vehicle-five-suspects-in-custody-jpnagar-news-c-284-1-jpn1008-153280-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: कैदी वाहन में बेलेरो चालक ने पीछे से टक्कर मारी, पांच संदिग्ध हिरासत में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: कैदी वाहन में बेलेरो चालक ने पीछे से टक्कर मारी, पांच संदिग्ध हिरासत में
संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Updated Fri, 12 Dec 2025 02:20 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमरोहा। कचहरी में पेशी के बाद कैदियों को ले जा रहे वाहन में रज्जाकपुर के पास पीछे से बोलेरो चालक ने टक्कर मार दी। पुलिस ने बेलेरो चालक समेत पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, मगर कोई क्लू सामने नहीं आया है।
बृहस्पतिवार शाम को कचहरी में पेशी के बाद कैदी वाहन से कैदियों को लेकर बिजनौर जेल जा रहा था। जब कैदी वाहन रज्जाकपुर के समीप पहुंचा तभी तेज गति से आई बेलेरो गाड़ी ने कैदी वाहन में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर मारने का संदेश जैसे ही प्रसारित हुआ तो हड़कंप मच गया। कोतवाली नौगांवा सादात पुलिस अलर्ट हो गई और चालक समेत बेलेरो में सवार पांच लोगों को हिरासत में ले लिया। पांचों से पूछताछ की मगर शुरूआती जांच में जंप पर गाड़ी कूदने से टक्कर लगने का मामला सामने आया है। सही तथ्य जांच के बाद ही सामने आएगा। फिलहाल पुलिस पूछताछ में जुटी है। पांचों आरोपी अमरोहा व बिजनौर जिले के अलग-अलग गांवों के बताए जा रहे हैं।
Trending Videos
बृहस्पतिवार शाम को कचहरी में पेशी के बाद कैदी वाहन से कैदियों को लेकर बिजनौर जेल जा रहा था। जब कैदी वाहन रज्जाकपुर के समीप पहुंचा तभी तेज गति से आई बेलेरो गाड़ी ने कैदी वाहन में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर मारने का संदेश जैसे ही प्रसारित हुआ तो हड़कंप मच गया। कोतवाली नौगांवा सादात पुलिस अलर्ट हो गई और चालक समेत बेलेरो में सवार पांच लोगों को हिरासत में ले लिया। पांचों से पूछताछ की मगर शुरूआती जांच में जंप पर गाड़ी कूदने से टक्कर लगने का मामला सामने आया है। सही तथ्य जांच के बाद ही सामने आएगा। फिलहाल पुलिस पूछताछ में जुटी है। पांचों आरोपी अमरोहा व बिजनौर जिले के अलग-अलग गांवों के बताए जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन