{"_id":"693b2f2afa861866360393f5","slug":"a-video-of-a-teenager-was-made-and-posted-on-social-media-and-an-fir-was-lodged-jpnagar-news-c-284-1-smbd1016-153235-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: किशोरी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: किशोरी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, प्राथमिकी दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Updated Fri, 12 Dec 2025 02:22 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हसनपुर (अमरोहा)। अनुसूचित जाति की किशोरी का वीडियो बनाकर उसे रील में बदलकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। युवती के पिता ने इसका विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज की है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 14 वर्षीय बेटी का गांव के ही युवक ने वीडियो बनाया और उस पर गाना लगाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जब युवक के घर जाकर विरोध किया तो आरोपी ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी दी। गांव में मामला दो जातियों से जुड़ा होने की वजह से तूल पकड़ गया। ग्रामीणों ने कोतवाली पहुंचकर कार्रवाई की मांग की।
अपराध निरीक्षक अमरपाल सिंह ने बताया कि मामले में गांव के ही हरिओम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
Trending Videos
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 14 वर्षीय बेटी का गांव के ही युवक ने वीडियो बनाया और उस पर गाना लगाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जब युवक के घर जाकर विरोध किया तो आरोपी ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी दी। गांव में मामला दो जातियों से जुड़ा होने की वजह से तूल पकड़ गया। ग्रामीणों ने कोतवाली पहुंचकर कार्रवाई की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
अपराध निरीक्षक अमरपाल सिंह ने बताया कि मामले में गांव के ही हरिओम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।