{"_id":"693b2ee43b0b604f070f4d51","slug":"dense-fog-halts-the-seasons-first-movement-reducing-visibility-to-zero-jpnagar-news-c-284-1-smbd1013-153253-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: सीजन के पहले घने कोहरे ने \nथामी रफ्तार, दृश्यता रही शून्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: सीजन के पहले घने कोहरे ने थामी रफ्तार, दृश्यता रही शून्य
संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Updated Fri, 12 Dec 2025 02:21 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमरोहा। बृहस्पतिवार की सुबह सीजन का पहला घना कोहरा पड़ा। करीब दस बजे तक पूरा क्षेत्र इससे लिपटा रहा। विजिबिलिटी शून्य रही। कोहरे के चलते सड़क पर वाहन रेंगते नजर आए। चालकों को काफी परेशानी हुई। उन्हें वाहनों की लाइट जलाकर सड़कों पर चलना पड़ा।
कोहरे में धुंआ घुलने से दोपहर में स्मॉग का ज्यादा असर दिखा। चालकों को पार्किंग लाइट और हेडलाइट जलाकर बेहद धीमी गति से आगे बढ़ना पड़ा। फॉग की तीव्रता से दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है, जिसके चलते पुलिस ने मार्ग पर लगातार निगरानी बढ़ा दी है।
सुबह जब लोग अपने घरों से बाहर निकले तो उनको कोहरे की चादर दिखाई दी। सवेरे काम पर जाने वाले नौकरीपेशा व पढ़ने जाने वाले विद्यार्थियों को भी काफी परेशानी हुई। कोहरे की चादर के कारण दिन में भी वाहन लाइट जलाकर गुजरे। हाईवे और अन्य मार्गों पर वाहनों की रफ्तार भी थम गई। कोहरा गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद है। जिला कृषि अधिकारी बबलू सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी।
Trending Videos
कोहरे में धुंआ घुलने से दोपहर में स्मॉग का ज्यादा असर दिखा। चालकों को पार्किंग लाइट और हेडलाइट जलाकर बेहद धीमी गति से आगे बढ़ना पड़ा। फॉग की तीव्रता से दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है, जिसके चलते पुलिस ने मार्ग पर लगातार निगरानी बढ़ा दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुबह जब लोग अपने घरों से बाहर निकले तो उनको कोहरे की चादर दिखाई दी। सवेरे काम पर जाने वाले नौकरीपेशा व पढ़ने जाने वाले विद्यार्थियों को भी काफी परेशानी हुई। कोहरे की चादर के कारण दिन में भी वाहन लाइट जलाकर गुजरे। हाईवे और अन्य मार्गों पर वाहनों की रफ्तार भी थम गई। कोहरा गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद है। जिला कृषि अधिकारी बबलू सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी।