{"_id":"6928c0ddfeaca925b30622a0","slug":"a-truck-loaded-with-chemicals-was-going-from-meerut-to-bareilly-fir-lodged-against-the-driver-jpnagar-news-c-284-1-smbd1016-152324-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: मेरठ से बरेली जा रहा था केमिकल भरा ट्रक, चालक पर एफआईआर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: मेरठ से बरेली जा रहा था केमिकल भरा ट्रक, चालक पर एफआईआर
संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Updated Fri, 28 Nov 2025 02:51 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हसनपुर। हसनपुर-गजरौला मार्ग पर बाइक से टकराने के बाद केमिकल के ड्रमों से भरे ट्रक में भीषण आग लगने के मामले में ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह ट्रक मेरठ के दौराला स्थित केमिकल फैक्टरी से बरेली जा रहा था। आग की यह घटना बाइक की टंकी फटने से हुई थी। वहीं, हादसे में बाइक सवार घायल हो गया था।
गांव सिहाली जागीर निवासी कमाल बाइक से बुधवार रात हसनपुर से गांव की ओर जा रहे थे। हसनपुर-गजरौला मार्ग पर गांव मनौटा के पास सामने से आ रहे केमिकल के ड्रमों से लदे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी थी जिससे बाइक ट्रक के नीचे घुस गई थी और बाइक सवार घायल हो गया।
सीओ पंकज कुमार त्यागी के मुताबिक बाइक की टंकी फटने से आग लग गई थी जिससे ट्रक को भी अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक में केमिकल के ड्रम भरे होने से आग भड़क गई। हादसे के बाद ट्रक चालक कूदकर भाग गया था। करीब दो घंटे जाम तक जाम की स्थिति बनी रही थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने बताया कि मामले में केमिकल के ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। संवाद
Trending Videos
गांव सिहाली जागीर निवासी कमाल बाइक से बुधवार रात हसनपुर से गांव की ओर जा रहे थे। हसनपुर-गजरौला मार्ग पर गांव मनौटा के पास सामने से आ रहे केमिकल के ड्रमों से लदे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी थी जिससे बाइक ट्रक के नीचे घुस गई थी और बाइक सवार घायल हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीओ पंकज कुमार त्यागी के मुताबिक बाइक की टंकी फटने से आग लग गई थी जिससे ट्रक को भी अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक में केमिकल के ड्रम भरे होने से आग भड़क गई। हादसे के बाद ट्रक चालक कूदकर भाग गया था। करीब दो घंटे जाम तक जाम की स्थिति बनी रही थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने बताया कि मामले में केमिकल के ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। संवाद