{"_id":"6928c0ec448a2391d20ecad0","slug":"after-a-car-tractor-collision-the-mob-chased-and-beat-the-car-occupants-jpnagar-news-c-284-1-smbd1013-152299-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: कार-ट्रैक्टर की टक्कर के बाद भीड़ \nने कार सवारों को दौड़ाकर पीटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: कार-ट्रैक्टर की टक्कर के बाद भीड़ ने कार सवारों को दौड़ाकर पीटा
संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Updated Fri, 28 Nov 2025 02:51 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गजरौला। हाईवे पर भाजपा ब्लॉक प्रमुख लिखी कार और ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गई। इससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद जमा भीड़ ने कार में सवार लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। चार दिन पहले हुए हादसा का बृहस्पतिवार को वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
यह हादसा गजरौला में नेशनल हाईवे पर हुआ था। बताया जा रहा है हसनपुर के भाजपा ब्लॉक प्रमुख की कार एक शादी समारोह से लौट रही थी। आरोप है कि चालक ने कार को हाईवे पर गलत दिशा में मोड़ लिया जिससे कार सर्विस मार्ग पर सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर कई टुकड़ों में बिखर गया। वहीं, कार का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के तुरंत बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने कार सवार लोगों को पकड़ लिया और उनके साथ जमकर मारपीट की। बीच हाईवे पर कार सवारों की पिटाई के वीडियो भी वायरल हुए हैं जिसमें उन्हें सड़क पर गिरा-गिराकर पीटा जा रहा है।
सीओ अंजलि कटारिया ने बताया कि मामले में ट्रैक्टर चालक की तहरीर पर कार चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।
Trending Videos
यह हादसा गजरौला में नेशनल हाईवे पर हुआ था। बताया जा रहा है हसनपुर के भाजपा ब्लॉक प्रमुख की कार एक शादी समारोह से लौट रही थी। आरोप है कि चालक ने कार को हाईवे पर गलत दिशा में मोड़ लिया जिससे कार सर्विस मार्ग पर सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर कई टुकड़ों में बिखर गया। वहीं, कार का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के तुरंत बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने कार सवार लोगों को पकड़ लिया और उनके साथ जमकर मारपीट की। बीच हाईवे पर कार सवारों की पिटाई के वीडियो भी वायरल हुए हैं जिसमें उन्हें सड़क पर गिरा-गिराकर पीटा जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीओ अंजलि कटारिया ने बताया कि मामले में ट्रैक्टर चालक की तहरीर पर कार चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।