{"_id":"6928c0d54af2104b7c071503","slug":"hairdresser-returning-home-from-greater-noida-crushed-to-death-by-truck-jpnagar-news-c-284-1-smbd1013-152295-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: ग्रेटर नोएडा से घर लौट रहे हेयर ड्रेसर की ट्रक से कुचलकर मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: ग्रेटर नोएडा से घर लौट रहे हेयर ड्रेसर की ट्रक से कुचलकर मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Updated Fri, 28 Nov 2025 02:51 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रजबपुर (अमरोहा)। ग्रेटर नोएडा से घर लौट रहे बाइक सवार हेयर ड्रेसर जफर सलमानी (45) की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। बृहस्पतिवार को परिजनों ने शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक व ट्रक को कब्जे में लिया है। परिजनों की तरफ से मामले में तैयारी नहीं दी गई है।
जफर सलमानी अमरोहा के मोहल्ला इकरार नगर के रहने वाले थे। उनके परिवार में पत्नी शाहजहां के अलावा बेटा आमिर और जावेद है। जफर ग्रेटर नोएडा में सैलून की दुकान पर काम करते थे। उनके बेटे आमिर व जावेद भी नोएडा में ही नौकरी करते हैं जबकि उनकी पत्नी शाहजहां अमरोहा में रहती हैं। परिजनों के मुताबिक बुधवार रात जफर बाइक से ग्रेटर नोएडा से घर लौट रहे थे। उन्होंने हेलमेट लगा रखा था। उनकी बाइक अतरासी से अमरोहा रोड स्थित रजबपुर थानाक्षेत्र के पपसरा चौकी के सामने पहुंची तो ट्रक ने टक्कर मार दी।
हादसे में जफर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने जांच के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर जफर के परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से क्षतिग्रस्त बाइक और ट्रक को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने जफर के शव को पोस्टमार्टम हाउस पर मोर्चरी में रखवा दिया। बृहस्पतिवार दोपहर तक परिजन पोस्टमार्टम करने से मना करते रहे थे। सीओ सिटी अभिषेक यादव ने बताया कि परिजन शव का पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया है। उनकी तरफ से कोई तहरीर भी नहीं दी गई है। अगर परिजन तहरीर देकर शव का पोस्टमार्टम कराते हैं तो मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
जफर सलमानी अमरोहा के मोहल्ला इकरार नगर के रहने वाले थे। उनके परिवार में पत्नी शाहजहां के अलावा बेटा आमिर और जावेद है। जफर ग्रेटर नोएडा में सैलून की दुकान पर काम करते थे। उनके बेटे आमिर व जावेद भी नोएडा में ही नौकरी करते हैं जबकि उनकी पत्नी शाहजहां अमरोहा में रहती हैं। परिजनों के मुताबिक बुधवार रात जफर बाइक से ग्रेटर नोएडा से घर लौट रहे थे। उन्होंने हेलमेट लगा रखा था। उनकी बाइक अतरासी से अमरोहा रोड स्थित रजबपुर थानाक्षेत्र के पपसरा चौकी के सामने पहुंची तो ट्रक ने टक्कर मार दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे में जफर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने जांच के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर जफर के परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से क्षतिग्रस्त बाइक और ट्रक को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने जफर के शव को पोस्टमार्टम हाउस पर मोर्चरी में रखवा दिया। बृहस्पतिवार दोपहर तक परिजन पोस्टमार्टम करने से मना करते रहे थे। सीओ सिटी अभिषेक यादव ने बताया कि परिजन शव का पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया है। उनकी तरफ से कोई तहरीर भी नहीं दी गई है। अगर परिजन तहरीर देकर शव का पोस्टमार्टम कराते हैं तो मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।