{"_id":"6928c0c63a0ae5ad8a0ecb65","slug":"uncle-returning-from-nephews-wedding-procession-dies-in-accident-jpnagar-news-c-284-1-smbd1016-152363-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: भांजे की बरात से लौट रहे मामा की हादसे में गई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: भांजे की बरात से लौट रहे मामा की हादसे में गई जान
संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Updated Fri, 28 Nov 2025 02:51 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
उझारी। भांजे की बरात में शामिल होकर लौट रहे मामा की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है।
आदमपुर के गांव कासमपुर निवासी देवेंद्र (38) अपने बेटे विकास के साथ बृहस्पतिवार को अपने भांजे करनपुर सुतारी निवासी ऋषिपाल की बारात में शामिल होने थाना क्षेत्र के गांव ढकिया खादर गए थे। देर शाम बरात में शामिल होने के बाद देवेंद्र बाइक पर सवार होकर अपने बेटे विकास के साथ वापस अपने गांव लौट रहे थे।
बुरावली-उझारी मार्ग पर सामने से आ रही पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी जिसमें दोनों घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने देवेंद्र को मृत घोषित कर दिया। उधर उसके बेटे का उपचार कराया जा रहा है। मृतक ने अपने पीछे तीन बेटी और एक बेटा छोड़ा है। मौत की सूचना से भांजे की बरात चल रहीं खुशियां फीकी हो गई। सैदनगली थाना अध्यक्ष विकास सहरावत का कहना है कि मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
आदमपुर के गांव कासमपुर निवासी देवेंद्र (38) अपने बेटे विकास के साथ बृहस्पतिवार को अपने भांजे करनपुर सुतारी निवासी ऋषिपाल की बारात में शामिल होने थाना क्षेत्र के गांव ढकिया खादर गए थे। देर शाम बरात में शामिल होने के बाद देवेंद्र बाइक पर सवार होकर अपने बेटे विकास के साथ वापस अपने गांव लौट रहे थे।
बुरावली-उझारी मार्ग पर सामने से आ रही पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी जिसमें दोनों घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने देवेंद्र को मृत घोषित कर दिया। उधर उसके बेटे का उपचार कराया जा रहा है। मृतक ने अपने पीछे तीन बेटी और एक बेटा छोड़ा है। मौत की सूचना से भांजे की बरात चल रहीं खुशियां फीकी हो गई। सैदनगली थाना अध्यक्ष विकास सहरावत का कहना है कि मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन