सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Amroha News ›   UP: Delhi Crime Branch raids Amroha, fake currency worth 27 thousand recovered, Two accused arrested

UP: दिल्ली क्राइम ब्रांच का अमरोहा में छापा, 27 हजार की नकली करंसी बरामद, दो आरोपियों को साथ ले गई टीम

संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा Published by: विमल शर्मा Updated Mon, 23 Jun 2025 01:05 PM IST
सार

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अमरोहा में छापा मारकर 27 हजार की नकली करंसी पकड़ी है। एक आरोपी की निशानदेही पर लैपटाप-प्रिंटर और कागज बरामद किए गए हैं। स्थानीय पुलिस भी इस मामले की पड़ताल कर रही है। 

विज्ञापन
UP: Delhi Crime Branch raids Amroha, fake currency worth 27 thousand recovered, Two accused arrested
जांच में जुटी पुलिस - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नकली नोट बनाने के मामले में अमरोहा एक बार फिर पुलिस के निशाने पर है। रविवार दोपहर दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने शहर निवासी अदनान की निशानदेही पर कई स्थानों पर छापे मारे। यहां से टीम ने करीब 27 हजार रुपये की नकली करंसी के अलावा लैपटाप-प्रिंटर और कागज बरामद किए।

Trending Videos


दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम अदनान व एक अन्य आरोपी को अपने साथ ले गई। अमरोहा के मोहल्ला सराय कोहना निवासी अदनान को शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने 20 हजार रुपये के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पुलिस को अमरोहा में नकली नाेट बनाने की जानकारी हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


रविवार को दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम अदनान को लेकर नगर कोतवाली पहुंची। यहां से टीम ने अमरोहा पुलिस के साथ शहर के कई स्थानों पर छापे मारे। टीम ने मोहल्ला जलीलाबाद निवासी दानिश को हिरासत में लिया। उसके कब्जे से 27 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए।

इसके अलावा नकली नोट बनाने के उपकरण जैसे लैपटाप, प्रिंटर व कागज भी बरामद हुए। टीम ने मोहल्ला सराय कोहना में एक जनसेवा केंद्र पर भी छापा मारा। तलाशी में कोई आपत्तिजनक सामान न मिलने पर टीम पूछताछ कर लौट गई। साथ ही हिदायत दी कि जरूरत होने पर दिल्ली आना होगा। इसके बाद टीम अदनान व दानिश को नकली नोट व सामान को अपने साथ ले गई।

नकली नोटों के मामले में दिल्ली से क्राइम ब्रांच की टीम आई थी। साथ लाए आरोपी युवक की निशानदेही पर छापेमारी की कार्रवाई की गई है। यहां से एक ओर युवक, नकली नोट और उपकरण लेकर चली गई। - शक्ति सिंह, सीओ सिटी

आदमपुर पुलिस ने 15 दिन पहले पकड़ा था नकली नोट बनाने का गिरोह
आदमपुर पुलिस ने नकली नोट छापने और बाजार में खपाने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार कर करीब 15 दिन पहले खुलासा किया था। गिरोह के तीन सदस्यों से करीब 1150 रुपये की नकली करंसी बरामद हुई थी। सभी 50-50 के नकली नोट थे। आरोपियों से एक प्रिंटर, बाइक और अन्य सामान भी बरामद हुआ था।

सात जून को आदमपुर क्षेत्र की ढबारसी के साप्ताहिक बाजार में संभल जिले के एचौड़ा कम्बोह के गांव चंदपुरा निवासी अजय व क्षेत्र के ही गांव गोजनी मिलक निवासी पवन ने नकली करंसी चलाने का प्रयास किया था। सूचना पर पुलिस ने अरोपी अजय व पवन को ढबारसी पास स्थित सरकारी अस्पताल से गिरफ्तार किया था।

पूछताछ में दोनों ने बताया था कि इंडियन पैथोलॉजी लैब एचौडा कम्बोह में संभल के ही गांव गोजनी मिलक निवासी अनुज नकली करंसी तैयार करता है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने इंडियन पैथोलॉजी लैब एचौड़ा कम्बोह पर दबिश देकर अनुज को गिरफ्तार किया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed