UP: दिल्ली क्राइम ब्रांच का अमरोहा में छापा, 27 हजार की नकली करंसी बरामद, दो आरोपियों को साथ ले गई टीम
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अमरोहा में छापा मारकर 27 हजार की नकली करंसी पकड़ी है। एक आरोपी की निशानदेही पर लैपटाप-प्रिंटर और कागज बरामद किए गए हैं। स्थानीय पुलिस भी इस मामले की पड़ताल कर रही है।
विस्तार
नकली नोट बनाने के मामले में अमरोहा एक बार फिर पुलिस के निशाने पर है। रविवार दोपहर दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने शहर निवासी अदनान की निशानदेही पर कई स्थानों पर छापे मारे। यहां से टीम ने करीब 27 हजार रुपये की नकली करंसी के अलावा लैपटाप-प्रिंटर और कागज बरामद किए।
दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम अदनान व एक अन्य आरोपी को अपने साथ ले गई। अमरोहा के मोहल्ला सराय कोहना निवासी अदनान को शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने 20 हजार रुपये के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पुलिस को अमरोहा में नकली नाेट बनाने की जानकारी हुई थी।
रविवार को दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम अदनान को लेकर नगर कोतवाली पहुंची। यहां से टीम ने अमरोहा पुलिस के साथ शहर के कई स्थानों पर छापे मारे। टीम ने मोहल्ला जलीलाबाद निवासी दानिश को हिरासत में लिया। उसके कब्जे से 27 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए।
इसके अलावा नकली नोट बनाने के उपकरण जैसे लैपटाप, प्रिंटर व कागज भी बरामद हुए। टीम ने मोहल्ला सराय कोहना में एक जनसेवा केंद्र पर भी छापा मारा। तलाशी में कोई आपत्तिजनक सामान न मिलने पर टीम पूछताछ कर लौट गई। साथ ही हिदायत दी कि जरूरत होने पर दिल्ली आना होगा। इसके बाद टीम अदनान व दानिश को नकली नोट व सामान को अपने साथ ले गई।
नकली नोटों के मामले में दिल्ली से क्राइम ब्रांच की टीम आई थी। साथ लाए आरोपी युवक की निशानदेही पर छापेमारी की कार्रवाई की गई है। यहां से एक ओर युवक, नकली नोट और उपकरण लेकर चली गई। - शक्ति सिंह, सीओ सिटी
आदमपुर पुलिस ने 15 दिन पहले पकड़ा था नकली नोट बनाने का गिरोह
आदमपुर पुलिस ने नकली नोट छापने और बाजार में खपाने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार कर करीब 15 दिन पहले खुलासा किया था। गिरोह के तीन सदस्यों से करीब 1150 रुपये की नकली करंसी बरामद हुई थी। सभी 50-50 के नकली नोट थे। आरोपियों से एक प्रिंटर, बाइक और अन्य सामान भी बरामद हुआ था।
सात जून को आदमपुर क्षेत्र की ढबारसी के साप्ताहिक बाजार में संभल जिले के एचौड़ा कम्बोह के गांव चंदपुरा निवासी अजय व क्षेत्र के ही गांव गोजनी मिलक निवासी पवन ने नकली करंसी चलाने का प्रयास किया था। सूचना पर पुलिस ने अरोपी अजय व पवन को ढबारसी पास स्थित सरकारी अस्पताल से गिरफ्तार किया था।
पूछताछ में दोनों ने बताया था कि इंडियन पैथोलॉजी लैब एचौडा कम्बोह में संभल के ही गांव गोजनी मिलक निवासी अनुज नकली करंसी तैयार करता है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने इंडियन पैथोलॉजी लैब एचौड़ा कम्बोह पर दबिश देकर अनुज को गिरफ्तार किया था।