{"_id":"6946ebc0fe93198aa00019d9","slug":"a-massive-door-to-door-campaign-was-launched-in-the-town-auraiya-news-c-211-1-aur1006-136434-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: कस्बे में चलाया विशाल गृह संपर्क अभियान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: कस्बे में चलाया विशाल गृह संपर्क अभियान
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:02 AM IST
विज्ञापन
फोटो-19-50 शैया मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में पत्रक वितरित करते पदाधिकारी। स्रोत:स्वयं
विज्ञापन
दिबियापुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर देशभर में चलाए जा रहे सात प्रमुख कार्यक्रमों में से एक विशाल गृह संपर्क अभियान शनिवार को कस्बे में चलाया गया।
इस अभियान के तहत स्वयं सेवक अपने-अपने क्षेत्र के हर परिवार तक पहुंचकर संघ के स्थापना काल से अब तक राष्ट्र व समाज के लिए किए गए योगदान की जानकारी दे रहे हैं। इसके लिए वो पत्रक व पुस्तिका भी वितरित कर रहे हैं। शनिवार को कस्बे में स्वयंसेवकों ने घर-घर संपर्क कर भारत माता के चित्र दिए।
स्वयं सेवकों में मनु राजपूत, संतोष, सत्येंद्र सिंह, प्रतिमा, नीता समेत काफी संख्या में लोग शामिल रहे। पदाधिकारियों के अनुसार इस दौरान शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के कई परिवारों तक संघ का संदेश पहुंचाया गया। (संवाद)
Trending Videos
इस अभियान के तहत स्वयं सेवक अपने-अपने क्षेत्र के हर परिवार तक पहुंचकर संघ के स्थापना काल से अब तक राष्ट्र व समाज के लिए किए गए योगदान की जानकारी दे रहे हैं। इसके लिए वो पत्रक व पुस्तिका भी वितरित कर रहे हैं। शनिवार को कस्बे में स्वयंसेवकों ने घर-घर संपर्क कर भारत माता के चित्र दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्वयं सेवकों में मनु राजपूत, संतोष, सत्येंद्र सिंह, प्रतिमा, नीता समेत काफी संख्या में लोग शामिल रहे। पदाधिकारियों के अनुसार इस दौरान शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के कई परिवारों तक संघ का संदेश पहुंचाया गया। (संवाद)
