{"_id":"6946eb129ef9690cd20bb25e","slug":"now-the-administration-will-issue-notice-for-arms-verification-auraiya-news-c-211-1-ka11004-136455-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: असलहा सत्यापन के लिए अब नोटिस देगा प्रशासन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: असलहा सत्यापन के लिए अब नोटिस देगा प्रशासन
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:59 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
औरैया। अवैध असलहा तस्करी के मामले में फंसे सराफा कारोबारी कमलकांत वर्मा और उसके परिवार पर शिकंजा कसता जा रहा है।
अब प्रशासन ने तीनों भाइयों को असलहों के सत्यापन के लिए नोटिस जारी करने की तैयारी की है। जल्द ही ये नोटिस जारी हो जाएंगे।
एनआईए जांच के बाद से ही प्रशासन भी कमलकांत वर्मा के अलावा उसके भाइयों अजयकांत वर्मा और रविकांत वर्मा की कुंडली खंगालने में जुटा है। जांच में सामने आया कि कमलकांत के नाम तीन, रविकांत के नाम एक और अजयकांत के नाम दो शस्त्र लाइसेंस जारी हुए हैं। इसमें से एक लाइसेंस कमलकांत ने नवीनीकृत नहीं कराया है।
दरअसल, सरकार द्वारा तीन शस्त्र लाइसेंसों में से दो की वैधता का आदेश बाद में जारी किया गया था। इसी के चलते तीसरा शस्त्र लाइसेंस नवीनीकृत नहीं हुआ।
इस मामले में प्रशासन इन सभी असलहों और शस्त्र लाइसेंसों के सत्यापन के लिए तीनों भाइयों को नोटिस जारी करने की तैयारी में है। दरअसल, प्रशासन को आशंका है कि कहीं वैध शस्त्र लाइसेंसों का उपयोग किसी गलत कृत्य के लिए तो नहीं हो रहा था। शस्त्र लाइसेंस और शस्त्र सत्यापन के लिए पेश न होने पर निरस्तीकरण की कार्रवाई भी की जा सकती है।
Trending Videos
अब प्रशासन ने तीनों भाइयों को असलहों के सत्यापन के लिए नोटिस जारी करने की तैयारी की है। जल्द ही ये नोटिस जारी हो जाएंगे।
एनआईए जांच के बाद से ही प्रशासन भी कमलकांत वर्मा के अलावा उसके भाइयों अजयकांत वर्मा और रविकांत वर्मा की कुंडली खंगालने में जुटा है। जांच में सामने आया कि कमलकांत के नाम तीन, रविकांत के नाम एक और अजयकांत के नाम दो शस्त्र लाइसेंस जारी हुए हैं। इसमें से एक लाइसेंस कमलकांत ने नवीनीकृत नहीं कराया है।
दरअसल, सरकार द्वारा तीन शस्त्र लाइसेंसों में से दो की वैधता का आदेश बाद में जारी किया गया था। इसी के चलते तीसरा शस्त्र लाइसेंस नवीनीकृत नहीं हुआ।
इस मामले में प्रशासन इन सभी असलहों और शस्त्र लाइसेंसों के सत्यापन के लिए तीनों भाइयों को नोटिस जारी करने की तैयारी में है। दरअसल, प्रशासन को आशंका है कि कहीं वैध शस्त्र लाइसेंसों का उपयोग किसी गलत कृत्य के लिए तो नहीं हो रहा था। शस्त्र लाइसेंस और शस्त्र सत्यापन के लिए पेश न होने पर निरस्तीकरण की कार्रवाई भी की जा सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
