{"_id":"6946eb4eeacb5805b202e1b9","slug":"grandfather-and-grandson-injured-in-road-accident-fir-lodged-auraiya-news-c-211-1-aur1009-136436-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: सड़क हादसे में बाबा-पौत्र घायल, प्राथमिकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: सड़क हादसे में बाबा-पौत्र घायल, प्राथमिकी
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:00 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
दिबियापुर। थाना क्षेत्र के गांव समाधान का पुरवा में 21 दिन पहले सड़क हादसे में बाबा-पौत्र घायल हो गए थे। पुलिस ने पिता की तहरीर पर अज्ञात ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
थाना अयाना के गांव रसूलपुर नवलपुर निवासी प्रांशू 30 नवंबर को बाबा राम औतार के साथ बेला के गांव याकूबपुर में रिश्तेदारी में शादी में शामिल होने गया था। वहां से ऑटो से दोनों घर जा रहे थे। चालक ऑटो बेहद तेज चला रहा था। प्रांशू ने चालक से धीमी गति से चलाने के लिए कहा, लेकिन चालक नहीं माना। दिबियापुर के गांव समाधान पुरवा के पास ऑटो बेकाबू होकर पलट गया।
इस हादसे में प्रांशू, उसके बाबा रामऔतार सहित अन्य सवारी गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल सवारियों को मेडिकल कॉलेज लाया गया था। वहां से प्रांशू को गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया। वहां ऑपरेशन के बाद अभी भी उपचार जारी है।
थाना प्रभारी निरीक्षक रुद्र प्रताप नारायण त्रिपाठी ने बताया कि पिता रामजीवन की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
थाना अयाना के गांव रसूलपुर नवलपुर निवासी प्रांशू 30 नवंबर को बाबा राम औतार के साथ बेला के गांव याकूबपुर में रिश्तेदारी में शादी में शामिल होने गया था। वहां से ऑटो से दोनों घर जा रहे थे। चालक ऑटो बेहद तेज चला रहा था। प्रांशू ने चालक से धीमी गति से चलाने के लिए कहा, लेकिन चालक नहीं माना। दिबियापुर के गांव समाधान पुरवा के पास ऑटो बेकाबू होकर पलट गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस हादसे में प्रांशू, उसके बाबा रामऔतार सहित अन्य सवारी गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल सवारियों को मेडिकल कॉलेज लाया गया था। वहां से प्रांशू को गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया। वहां ऑपरेशन के बाद अभी भी उपचार जारी है।
थाना प्रभारी निरीक्षक रुद्र प्रताप नारायण त्रिपाठी ने बताया कि पिता रामजीवन की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
