{"_id":"6946ea9919299d06fd080761","slug":"more-complaints-of-land-disputes-in-bidhuna-and-ajitmal-auraiya-news-c-211-1-aur1006-136439-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: बिधूना व अजीतमल में जमीन के विवाद की शिकायतें ज्यादा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: बिधूना व अजीतमल में जमीन के विवाद की शिकायतें ज्यादा
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:57 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बिधूना/अजीतमल। संपूर्ण समाधान दिवस पर बिधूना व अजीतमल तहसील सभागार में फरियादियों की भीड़ भाड़ रही। बिधूना में सीडीओ संतकुमार ने समस्याएं सुनते हुए निस्तारण के निर्देश दिए।
वहीं अजीतमल में एडीएम अविनाश चंद्र मौर्य ने फरियादियों को सुना। दोनों जगह जमीन के विवाद के मामले ज्यादा रहे। बिधूना में विभिन्न विभागों की 112 शिकायतें आईं। इनमें नौ शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। सबसे ज्यादा शिकायतें जमीन पर कब्जा को लेकर आईं। ऐसे में टीम गठित करने के लिए कहा गया। अजीतमल में शिकायत लेकर पहुंचे राजीव नगर मोहल्ला निवासी शिवकांत ने पीएम आवास योजना में पात्र होने के बाद भी आवास न दिए जाने की शिकायत की।
गांव कस्बाजाना निवासी रामकुमार ने बताया कि उसकी टकपुरा मौजा में जमीन है। इस पर मुरादगंज निवासी युवक ने कब्जा कर रखा है। पैमाइश कराते हुए जमीन दिलाई जाए। इसी प्रकार आई कुल 67 शिकायतों में तीन का मौके पर निस्तारण किया गया।
Trending Videos
वहीं अजीतमल में एडीएम अविनाश चंद्र मौर्य ने फरियादियों को सुना। दोनों जगह जमीन के विवाद के मामले ज्यादा रहे। बिधूना में विभिन्न विभागों की 112 शिकायतें आईं। इनमें नौ शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। सबसे ज्यादा शिकायतें जमीन पर कब्जा को लेकर आईं। ऐसे में टीम गठित करने के लिए कहा गया। अजीतमल में शिकायत लेकर पहुंचे राजीव नगर मोहल्ला निवासी शिवकांत ने पीएम आवास योजना में पात्र होने के बाद भी आवास न दिए जाने की शिकायत की।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव कस्बाजाना निवासी रामकुमार ने बताया कि उसकी टकपुरा मौजा में जमीन है। इस पर मुरादगंज निवासी युवक ने कब्जा कर रखा है। पैमाइश कराते हुए जमीन दिलाई जाए। इसी प्रकार आई कुल 67 शिकायतों में तीन का मौके पर निस्तारण किया गया।
