{"_id":"6946eb8d40374591a30ad080","slug":"people-are-facing-problems-due-to-the-bridge-without-railing-auraiya-news-c-211-1-aur1006-136448-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: बिना रेलिंग की पुलिया से लोगों को परेशानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: बिना रेलिंग की पुलिया से लोगों को परेशानी
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:01 AM IST
विज्ञापन
फोटो-28- बिना रेलिंग की पुलिया। संवाद
विज्ञापन
अटसू। बाबरपुर कस्बा से खेतुपुर मार्ग भदसान होकर के अटसू-अहेरीपुर मार्ग पर मिलता है। इस मार्ग पर करीब 12 गांवों आते हैं। इन गांवों के लोग बाजार करने बाबरपुर आते है।
रोजाना इस रोड से सैकड़ों लोग गुजरते हैं। कुछ बड़े वाहन व छोटे वाहन भी निकलते है। खेतूपुर रोड से निकले बंबा की पुलिया पर विभाग ने कई वर्षों से रेलिंग का निर्माण नहीं कराया है। ग्रामीण रामबाबू, दया शंकर, मगंल सिंह ने मांग की है कि पुलिया पर रेलिंग बनाई जाए।
नहर विभाग के जेई प्रदीप कुमार ने बताया कि सड़क बनाई गई थी, तब रेलिंग तोड़ दी गई थी, लेकिन दोबारा रेलिंग नहीं बनाई गई है। फिर भी विभाग से अनुमति करवाकर रेलिंग बनवाई जाएगी। (संवाद)
Trending Videos
रोजाना इस रोड से सैकड़ों लोग गुजरते हैं। कुछ बड़े वाहन व छोटे वाहन भी निकलते है। खेतूपुर रोड से निकले बंबा की पुलिया पर विभाग ने कई वर्षों से रेलिंग का निर्माण नहीं कराया है। ग्रामीण रामबाबू, दया शंकर, मगंल सिंह ने मांग की है कि पुलिया पर रेलिंग बनाई जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
नहर विभाग के जेई प्रदीप कुमार ने बताया कि सड़क बनाई गई थी, तब रेलिंग तोड़ दी गई थी, लेकिन दोबारा रेलिंग नहीं बनाई गई है। फिर भी विभाग से अनुमति करवाकर रेलिंग बनवाई जाएगी। (संवाद)
