{"_id":"68cc489ef40a3006610a84f2","slug":"cargo-vehicles-will-run-after-the-painting-of-the-bridge-base-is-completed-auraiya-news-c-211-1-aur1007-131707-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: पुल के बेस की पेंटिंग पूरी होने के बाद दौड़ेंगे मालवाहक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: पुल के बेस की पेंटिंग पूरी होने के बाद दौड़ेंगे मालवाहक
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Thu, 18 Sep 2025 11:29 PM IST
विज्ञापन

फोटो-18एयूआरपी05- यमुना पुल पर आवागमन करते वाहन। संवाद
विज्ञापन
औरैया। यमुना नदी पुल की मरम्मत का काम पूरा होने के बाद अब पुल के बेस पर नमी रोधक पेंटिंग की जानी है। जरूरी मशीन न आने के चलते इस काम में देरी है। पेंटिंग पूरी हो जाने के बाद ही पुल पर मालवाहकों के दौड़ सकेंगे। इसके लिए पुल पर हुए भार परीक्षण की रिपोर्ट को भी जांचा जाएगा।
करीब डेढ़ साल पहले शहर से सटे शेरगढ़ घाट यमुना नदी पुल पर खामी आने के बाद मालवाहकों के आवागमन पर रोक लगा दी गई थी। कागजी पत्राचार व बजट के पेंच में इसकी मरम्मत को लंबा अरसा बीत चुका है। पिछले दिनों पुल की आठ खराब बेयरिंगों को बदला गया था। इसके साथ ही पुल के पिलरों पर नमी रोधक लेयर चढ़ाई गई थी। पुल की मरम्मत के दौरान हलके वाहनों से लेकर पैदल आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई थी।
हालांकि काम पूरा हो जाने के बाद फिर से आवागमन बहाल कर दिया गया था लेकिन मालवाहकों के पुल पर दौड़ने के लिए हाल ही में भार परीक्षण किया गया था। जिसके आंकड़ों को लैब भेजा गया है। उधर पुल पर मरम्मत काम करा रही कंपनी के मुताबिक पुल के बेस पर नमी रोधक पेंटिंग की जानी है। इस काम में तकरीबन एक माह का समय लगेगा। इसके बाद ही मालवाहकों के दौड़ने की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
पुल के बेस पर पेंटिंग को लेकर अभी तक जरूरी मशीनें नहीं आ सकी है। ऐसे में यह काम थमा हुआ है। ऐसे में उम्मीद यह जताई जा रही है कि यमुना पुल पर मालवाहकों के दौड़ने में अभी और समय लगेगा। पुल की मरम्मत करा रही कंपनी के अवर अभियंता रेहान खान ने बताया कि पुल के बेस पर पेंटिंग होनी है। इसमें एक माह का समय लगेगा। यह काम पूरा होने के बाद ही पुल पर मालवाहकों के दौड़ने का रास्ता साफ होगा।

करीब डेढ़ साल पहले शहर से सटे शेरगढ़ घाट यमुना नदी पुल पर खामी आने के बाद मालवाहकों के आवागमन पर रोक लगा दी गई थी। कागजी पत्राचार व बजट के पेंच में इसकी मरम्मत को लंबा अरसा बीत चुका है। पिछले दिनों पुल की आठ खराब बेयरिंगों को बदला गया था। इसके साथ ही पुल के पिलरों पर नमी रोधक लेयर चढ़ाई गई थी। पुल की मरम्मत के दौरान हलके वाहनों से लेकर पैदल आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि काम पूरा हो जाने के बाद फिर से आवागमन बहाल कर दिया गया था लेकिन मालवाहकों के पुल पर दौड़ने के लिए हाल ही में भार परीक्षण किया गया था। जिसके आंकड़ों को लैब भेजा गया है। उधर पुल पर मरम्मत काम करा रही कंपनी के मुताबिक पुल के बेस पर नमी रोधक पेंटिंग की जानी है। इस काम में तकरीबन एक माह का समय लगेगा। इसके बाद ही मालवाहकों के दौड़ने की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
पुल के बेस पर पेंटिंग को लेकर अभी तक जरूरी मशीनें नहीं आ सकी है। ऐसे में यह काम थमा हुआ है। ऐसे में उम्मीद यह जताई जा रही है कि यमुना पुल पर मालवाहकों के दौड़ने में अभी और समय लगेगा। पुल की मरम्मत करा रही कंपनी के अवर अभियंता रेहान खान ने बताया कि पुल के बेस पर पेंटिंग होनी है। इसमें एक माह का समय लगेगा। यह काम पूरा होने के बाद ही पुल पर मालवाहकों के दौड़ने का रास्ता साफ होगा।
फोटो-18एयूआरपी05- यमुना पुल पर आवागमन करते वाहन। संवाद