सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Auraiya News ›   Cargo vehicles will run after the painting of the bridge base is completed.

Auraiya News: पुल के बेस की पेंटिंग पूरी होने के बाद दौड़ेंगे मालवाहक

संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया Updated Thu, 18 Sep 2025 11:29 PM IST
विज्ञापन
Cargo vehicles will run after the painting of the bridge base is completed.
फोटो-18एयूआरपी05- यमुना पुल पर आवागमन करते वाहन। संवाद
विज्ञापन
औरैया। यमुना नदी पुल की मरम्मत का काम पूरा होने के बाद अब पुल के बेस पर नमी रोधक पेंटिंग की जानी है। जरूरी मशीन न आने के चलते इस काम में देरी है। पेंटिंग पूरी हो जाने के बाद ही पुल पर मालवाहकों के दौड़ सकेंगे। इसके लिए पुल पर हुए भार परीक्षण की रिपोर्ट को भी जांचा जाएगा।
loader

करीब डेढ़ साल पहले शहर से सटे शेरगढ़ घाट यमुना नदी पुल पर खामी आने के बाद मालवाहकों के आवागमन पर रोक लगा दी गई थी। कागजी पत्राचार व बजट के पेंच में इसकी मरम्मत को लंबा अरसा बीत चुका है। पिछले दिनों पुल की आठ खराब बेयरिंगों को बदला गया था। इसके साथ ही पुल के पिलरों पर नमी रोधक लेयर चढ़ाई गई थी। पुल की मरम्मत के दौरान हलके वाहनों से लेकर पैदल आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

हालांकि काम पूरा हो जाने के बाद फिर से आवागमन बहाल कर दिया गया था लेकिन मालवाहकों के पुल पर दौड़ने के लिए हाल ही में भार परीक्षण किया गया था। जिसके आंकड़ों को लैब भेजा गया है। उधर पुल पर मरम्मत काम करा रही कंपनी के मुताबिक पुल के बेस पर नमी रोधक पेंटिंग की जानी है। इस काम में तकरीबन एक माह का समय लगेगा। इसके बाद ही मालवाहकों के दौड़ने की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
पुल के बेस पर पेंटिंग को लेकर अभी तक जरूरी मशीनें नहीं आ सकी है। ऐसे में यह काम थमा हुआ है। ऐसे में उम्मीद यह जताई जा रही है कि यमुना पुल पर मालवाहकों के दौड़ने में अभी और समय लगेगा। पुल की मरम्मत करा रही कंपनी के अवर अभियंता रेहान खान ने बताया कि पुल के बेस पर पेंटिंग होनी है। इसमें एक माह का समय लगेगा। यह काम पूरा होने के बाद ही पुल पर मालवाहकों के दौड़ने का रास्ता साफ होगा।

फोटो-18एयूआरपी05- यमुना पुल पर आवागमन करते वाहन। संवाद

फोटो-18एयूआरपी05- यमुना पुल पर आवागमन करते वाहन। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed