{"_id":"68cc48b5ac26e38ff702ad3d","slug":"the-electricity-department-started-the-work-of-changing-the-jumper-auraiya-news-c-211-1-aur1008-131715-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: बिजली विभाग ने शुरू किया जंपर बदलने का काम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: बिजली विभाग ने शुरू किया जंपर बदलने का काम
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Thu, 18 Sep 2025 11:30 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
फफूंद। असेनी से केशमपुर आई 33 केवीए लाइन से जुड़े चपटा सब स्टेशन के लोड से जंपर जलने से आए दिन लाइन टू फेस हो जाती है। इससे कस्बे व 250 गांवों के लोग परेशान होते हैं। इसके राहत देने को असेनी से केशमपुर सब स्टेशन तक पुराने जंपर बदलने का काम शुरू कर दिया गया है।
फफूंद के केशमपुर विद्युत सब स्टेशन से फफूंद कस्बे के साथ ही भैंसोल, टीकमपुर, जुआ व देवरपुर फीडर को आपूर्ति दी जाती है। केशमपुर से 10 किलोमीटर दूर बने चपटा केंद्र की 33 केवीए लाइन भी केशमपुर से ही जुड़ी है। दो सब स्टेशनों का लोड एक लाइन पर होने से आएदिन रात होते ही डबल पोल पर जंपर जल जाते हैं। इससे आपूर्ति टू फेस होकर बंद हो जाती है। अवर अभियंता तौफीक आलम ने बताया कि दो सब स्टेशनों के लोड से जंपर जलने से 33 केवीए की आपूर्ति बाधित होती थी। 35 डबल पोलों पर रोस्टिंग समय में पुराने जंपर बदलने का कार्य शुरू हो गया है। (संवाद)

फफूंद के केशमपुर विद्युत सब स्टेशन से फफूंद कस्बे के साथ ही भैंसोल, टीकमपुर, जुआ व देवरपुर फीडर को आपूर्ति दी जाती है। केशमपुर से 10 किलोमीटर दूर बने चपटा केंद्र की 33 केवीए लाइन भी केशमपुर से ही जुड़ी है। दो सब स्टेशनों का लोड एक लाइन पर होने से आएदिन रात होते ही डबल पोल पर जंपर जल जाते हैं। इससे आपूर्ति टू फेस होकर बंद हो जाती है। अवर अभियंता तौफीक आलम ने बताया कि दो सब स्टेशनों के लोड से जंपर जलने से 33 केवीए की आपूर्ति बाधित होती थी। 35 डबल पोलों पर रोस्टिंग समय में पुराने जंपर बदलने का कार्य शुरू हो गया है। (संवाद)
विज्ञापन
विज्ञापन