सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Auraiya News ›   Raids in Gurugram to arrest MLA's close aide

Auraiya News: विधायक के करीबी की गिरफ्तारी के लिए गुरूग्राम तक दबिश

संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया Updated Thu, 18 Sep 2025 11:30 PM IST
विज्ञापन
Raids in Gurugram to arrest MLA's close aide
फोटो-18एयूआरपी12- सोशल मीडिया पर वायरल आरोपी रंजीत कठेरिया का पोस्टर। संवाद
विज्ञापन
औरैया। मंडी के सामने युवकों पर जानलेवा हमले के मामले अब तूल पकड़ने लगा है। बुधवार को एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया। हरकत में आई कोतवाली पुलिस ने देर रात मुख्य आराेपी विधायक के करीबी मंडल उपाध्यक्ष रंजीत समेत अन्य की गिरफ्तारी को लेकर गुरूग्राम, दिल्ली तक ताबड़तोड़ दबिश दी गई लेकिन पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी। हालांकि घटना में शामिल कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
loader

शहर से सटे गांव आनेपुर निवासी कंचन, सतेंद्र, हिमांशु, विजय पर हुए जानलेवा हमले के आरोप में कोतवाली के गांव बरमूपुर निवासी रंजीत कठेरिया, जीतू कठेरिया, मोहल्ला सत्तेश्वर निवासी अश्वनी पाल, समरतपुर गांव निवासी गुलशन समेत 50 अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की थी। मामले में 10 दिन बीत गए। अभी तक कोतवाली पुलिस एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी। इससे पीड़ित पक्ष में नाराजगी देखने को मिल रही है। वहीं, करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीरू सिंह व प्रदेश अध्यक्ष सनी सिंह ने इस घटना को नींदनीय बताते हुए जिला प्रशासन को तीन दिन पहले 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

तूल पकड़ता देख एसपी अभिजित आर शंकर ने मामले को गंभीरता से लिया। साथ ही पुलिस ने तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। बुधवार रात पुलिस एक्शन में आई। आरोपी रंजती कठेरिया विधायक गुड़िया कठेरिया का खास है। गिरफ्तारी का दबाव पड़ने के बाद भाजपा नेता समझौता के प्रयास लगे लेकिन पीड़ित पक्ष कार्रवाई पर अड़ा रहा। बताया जा रहा है कि आरोपी गिरफ्तारी स्टे को लेकर कोर्ट के चक्कर काटने लगे हैं। पुलिस की ताबड़तोड़ दबिश से आरोपियों में खलबली मच गई है। पुलिस ने घटना में शामिल आरोपी के करीबी को हिरासत में लिया है। सीओ सिटी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही है। जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
--------------
स्काॅर्पियो पर 32,600 का जुर्माना, निरस्त होगा लाइसेंस
औरैया। हत्या के प्रयास के आरोपी विधायक का करीबी रंजीत कठेरिया का स्कॉर्पियो पर बैठकर बियर पीने व कमर में पिस्टल लगाकर प्रदर्शित करने का वीडियो वायरल बुधवार को हुआ। पुलिस ने संज्ञान लिया और वाहन स्वामी कृपा शंकर सिंह पाल रंजीत समेत तीन पर रिपोर्ट दर्ज की। साथ ही 15,500 का जुर्माना लगाया। देर रात परिवहन विभाग ने खतरनाक ढंग से वाहन चलाने, काली फिल्म, यातायात नियमों का उल्लंघन, प्रदूषण न होने के आरोप में 17,100 रुपये का जुर्माना लगाया। पिस्टल व ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई को लेकर पुलिस रिपोर्ट तैयार कर रही है।
---------------
वर्जन
दोनों पक्ष हमारे है। रंजीत हमारा खास है यह आरोप गलत है। अगर वह हमारा होता तो दोनों तरफ से रिपोर्ट दर्ज होती।
- गुड़िया कठेरिया, सदर विधायक
----------
वर्जन
रंजीत कठेरिया मंडल उपाध्यक्ष था जो संगठन की बैठक में कम शामिल होने की वजह से निकाल दिया गया था। पार्टी से उसका कोई लेनादेना नहीं है।
- डॉ. सर्वेश कठेरिया, जिलाध्यक्ष भाजपा

फोटो-18एयूआरपी12- सोशल मीडिया पर वायरल आरोपी रंजीत कठेरिया का पोस्टर। संवाद

फोटो-18एयूआरपी12- सोशल मीडिया पर वायरल आरोपी रंजीत कठेरिया का पोस्टर। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed