{"_id":"68cc4854aefd27552709594f","slug":"two-youths-attempted-suicide-due-to-domestic-dispute-auraiya-news-c-211-1-aur1019-131739-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: घरेलू कलह में दो युवकों ने किया जान देने का किया प्रयास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: घरेलू कलह में दो युवकों ने किया जान देने का किया प्रयास
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Thu, 18 Sep 2025 11:28 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
अजीतमल। घरेलू कलह से परेशान होकर अलग-अलग जगहों पर दो युवकों ने फंदा लगाकर जान देने का प्रयास किया। समय रहते परिजनों ने दोनों को नीचे उतारकर अस्पताल में भर्ती कराया है।
क्षेत्र के चांदपुर ककरइया गांव निवासी 26 वर्षीय राजेश कुमार पुत्र मुकेश बाबू का गुरुवार दोपहर पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। नाराज राजेश घर के कमरे में गया और छत के कुंडे से लटक गया। पीछे से गई पत्नी उसे लटका देख चीख पड़ी। शोर सुन दौड़े परिजनों ने लटके राजेश को झटपट नीचे उतारा। सीएचसी से उसे सैफई रेफर कर दिया। दूसरी घटना में सूर्यनगर निवासी 27 वर्षीय विनीत पुत्र राकेश यादव ने भी घरेलू कलह में घर में फंदा लगा लिया। परिजनों ने नीचे उतारकर सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया। जहां से गंभीर हालत में विनीत को भी सैफई रेफर किया गया है।

क्षेत्र के चांदपुर ककरइया गांव निवासी 26 वर्षीय राजेश कुमार पुत्र मुकेश बाबू का गुरुवार दोपहर पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। नाराज राजेश घर के कमरे में गया और छत के कुंडे से लटक गया। पीछे से गई पत्नी उसे लटका देख चीख पड़ी। शोर सुन दौड़े परिजनों ने लटके राजेश को झटपट नीचे उतारा। सीएचसी से उसे सैफई रेफर कर दिया। दूसरी घटना में सूर्यनगर निवासी 27 वर्षीय विनीत पुत्र राकेश यादव ने भी घरेलू कलह में घर में फंदा लगा लिया। परिजनों ने नीचे उतारकर सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया। जहां से गंभीर हालत में विनीत को भी सैफई रेफर किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन