{"_id":"693b0d352e4e54b24d0009f9","slug":"five-people-including-a-girl-going-to-attend-a-mass-marriage-were-injured-in-a-road-accident-auraiya-news-c-211-1-aur1009-135945-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: सामूहिक विवाह में शामिल होने जा रही युवती समेत पांच सड़क हादसे में घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: सामूहिक विवाह में शामिल होने जा रही युवती समेत पांच सड़क हादसे में घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
-कानपुर-इटावा हाईवे पर हुआ हादसा
-दो घायलों को मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर
संवाद न्यूज एजेंसी
औरैया। ककोर में हो रहे सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने जा दो बाइक सवार युवती समेत पांच लोग सड़क हादसे में घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां से दो युवकों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
इटावा थाना बढ़पुरा के गांव मठीपुर निवासी अंकित (25) बाइक से अपने साथी ऊसराहार थाना के गांव अजनपुर निवासी सतीश बाबू (28) व मठीपुरा निवासी कंचन (21) और दूसरी बाइक पर सवार गांव अजनपुर निवासी राघवेंद्र (23) व संतोष कुमार (28) गांव ककोर स्थित मुख्यालय हो रहे सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे। बृहस्पतिवार दोपहर करीब 12 बजे कानपुर-इटावा हाईवे स्थित साईं मंदिर के पहुंचने पर दोनों बाइक अनियंत्रित हो गई। हादसे में बाइक सवार युवती समेत पांच घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची। वहां डॉक्टर ने संतोष व राघवेंद्र को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि दोनों बाइकें आपस में टकराई थीं।
Trending Videos
-दो घायलों को मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर
संवाद न्यूज एजेंसी
औरैया। ककोर में हो रहे सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने जा दो बाइक सवार युवती समेत पांच लोग सड़क हादसे में घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां से दो युवकों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
इटावा थाना बढ़पुरा के गांव मठीपुर निवासी अंकित (25) बाइक से अपने साथी ऊसराहार थाना के गांव अजनपुर निवासी सतीश बाबू (28) व मठीपुरा निवासी कंचन (21) और दूसरी बाइक पर सवार गांव अजनपुर निवासी राघवेंद्र (23) व संतोष कुमार (28) गांव ककोर स्थित मुख्यालय हो रहे सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे। बृहस्पतिवार दोपहर करीब 12 बजे कानपुर-इटावा हाईवे स्थित साईं मंदिर के पहुंचने पर दोनों बाइक अनियंत्रित हो गई। हादसे में बाइक सवार युवती समेत पांच घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची। वहां डॉक्टर ने संतोष व राघवेंद्र को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि दोनों बाइकें आपस में टकराई थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन