{"_id":"693b0e89b16b12a2230b5e15","slug":"people-were-stuck-in-the-jam-at-the-railway-crossing-for-45-minutes-auraiya-news-c-211-1-aur1008-135939-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: रेलवे क्रॉसिंग पर जाम में 45 मिनट फंसे रहे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: रेलवे क्रॉसिंग पर जाम में 45 मिनट फंसे रहे लोग
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो-32-अछल्दा क्रॉसिंग पर लगी वाहनों की लाइन। संवाद
- आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 15 मिनट आउटर पर खड़ी रही
संवाद न्यूज एजेंसी
बिधूना। दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग स्थित अछल्दा रेलवे क्रॉसिंग पर बृहस्पतिवार दोपहर फाटक देर से खुलने से जाम लग गया। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगने से लोगों को लगभग पौन घंटे तक परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान फाटक बंद न होने से आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 15 मिनट तक आउटर पर खड़ी रही।
दोपहर 3:50 बजे रेलवे फाटक बंद हुआ। इसके बाद लगातार ट्रेनों की आवाजाही के चलते फाटक खोला नहीं जा सका। स्थिति यह रही कि अछल्दा-फफूंद-बिधूना मार्ग पर कई सौ मीटर तक जाम लग गया। करीब 23 मिनट तक फाटक बंद रहने के बाद शाम 4:13 बजे गेट खोला गया। गेट खुलते ही छोटे वाहनों और बाइकों की अव्यवस्थित निकासी के चलते बड़े वाहन भी आगे नहीं बढ़ सके। पैदल राहगीरों को भी जाम के बीच निकलने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। फाटक समय पर बंद न होने की वजह से आनंद विहार स्पेशल एक्सप्रेस को भी आउटर के होम सिग्नल पर रोकना पड़ा। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से गेटमैन ने 5:34 बजे फाटक बंद कराया। इसके बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया।
महानंदा एक्सप्रेस रही निरस्त
दिबियापुर। बृहस्पतिवार को फफूंद रेलवे स्टेशन पर अप महानंदा एक्सप्रेस निरस्त रही। वहीं, अवध एक्सप्रेस और इटावा मेमू पौन घंटा लेट रहने से यात्री परेशान रहे। इस दौरान स्टेशन के पूछताछ कार्यालय में यात्रियों को बोर्ड पर लिखकर ट्रेनों के बारे में सूचित किया गया। बताया गया कि शनिवार और रविवार को आगरा-लखनऊ सुपरफास्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
Trending Videos
- आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 15 मिनट आउटर पर खड़ी रही
संवाद न्यूज एजेंसी
बिधूना। दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग स्थित अछल्दा रेलवे क्रॉसिंग पर बृहस्पतिवार दोपहर फाटक देर से खुलने से जाम लग गया। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगने से लोगों को लगभग पौन घंटे तक परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान फाटक बंद न होने से आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 15 मिनट तक आउटर पर खड़ी रही।
दोपहर 3:50 बजे रेलवे फाटक बंद हुआ। इसके बाद लगातार ट्रेनों की आवाजाही के चलते फाटक खोला नहीं जा सका। स्थिति यह रही कि अछल्दा-फफूंद-बिधूना मार्ग पर कई सौ मीटर तक जाम लग गया। करीब 23 मिनट तक फाटक बंद रहने के बाद शाम 4:13 बजे गेट खोला गया। गेट खुलते ही छोटे वाहनों और बाइकों की अव्यवस्थित निकासी के चलते बड़े वाहन भी आगे नहीं बढ़ सके। पैदल राहगीरों को भी जाम के बीच निकलने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। फाटक समय पर बंद न होने की वजह से आनंद विहार स्पेशल एक्सप्रेस को भी आउटर के होम सिग्नल पर रोकना पड़ा। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से गेटमैन ने 5:34 बजे फाटक बंद कराया। इसके बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
महानंदा एक्सप्रेस रही निरस्त
दिबियापुर। बृहस्पतिवार को फफूंद रेलवे स्टेशन पर अप महानंदा एक्सप्रेस निरस्त रही। वहीं, अवध एक्सप्रेस और इटावा मेमू पौन घंटा लेट रहने से यात्री परेशान रहे। इस दौरान स्टेशन के पूछताछ कार्यालय में यात्रियों को बोर्ड पर लिखकर ट्रेनों के बारे में सूचित किया गया। बताया गया कि शनिवार और रविवार को आगरा-लखनऊ सुपरफास्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।