{"_id":"693b0da7445f4589170c3eb0","slug":"kamalkants-three-partners-summoned-to-patna-auraiya-news-c-211-1-aur1009-135955-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: कमलकांत के तीन साझेदार पटना तलब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: कमलकांत के तीन साझेदार पटना तलब
विज्ञापन
विज्ञापन
एनआईए की कार्रवाई
फोटो-38-शहर स्थित कमलकांत का आवास व पेट्रोल पंप। संवाद
-कोतवाली पुलिस ने सभी के घर पहुंचकर नोटिस कराए तामील
-दो निझाई चौकी क्षेत्र और एक ब्रह्मनगर के रहने वाले हैं साझेदार
संवाद न्यूज एजेंसी
औरैया। शहर के पेट्रोल पंप कारोबारी कमल कांत वर्मा और उसके नजदीकियों के ठिकानों पर एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) की कार्रवाई जारी है। जांच एजेंसी ने कमलकांत के तीन साझेदारों को नोटिस जारी कर तलब किया है। पुलिस के माध्यम से उनके परिवार को नोटिस तामील करा दिया गया है। तीन में दो निझाई चौकी क्षेत्र के और एक ब्रह्मनगर के रहने वाले हैं। सभी को अलग-अलग तारीखों पर जांच एजेंसी ने पटना स्थित कार्यालय पर तलब किया है।
शहर स्थित जिला अस्पताल के पास रहने वाले सराफा कारोबारी कमलकांत वर्मा, उसके परिजन और करीबी के घरों पर एनआईए की 10 टीमों ने चार दिसंबर को छापा मारा था। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में करीब 15 घंटे तक जांच चली। इस दौरान जिले के साथ ही कानपुर देहात में संचालित पेट्रोल पंप पर भी टीम पहुंची और जांच की।
जांच के दौरान 13 टीमों ने अलग-अलग जगहों से अभिलेख और असलहे खंगाले थे। अब एनआईए ने उनके साझेदार नेविलगंज निवासी नीलू अग्रवाल, दिबियापुर रोड मोहल्ला होमगंज निवासी अजीत मिश्रा और शहर के मोहल्ला ब्रह्मनगर निवासी देवेंद्र बाजपेयी को पुलिस के माध्यम से नोटिस जारी किया है। अजीत को 17, नीलू को 18 और देवेंद्र को 19 दिसंबर को बिहार के पटना स्थित एनआईए ऑफिस तलब किया गया है। कोतवाली पुलिस ने उनके घरों में जाकर नोटिस तामील करा दी है। अब सभी को तय समय पर पटना पहुंचकर एनआईए के सवालों के जबाव देने होंगे।
उधर, एनआईए की कार्रवाई के बाद कमलकांत की चर्चा पूरे जनपद में हो रही है। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर जांच में क्या मिला और आगे क्या होने वाला है। हालांकि आठ दिन बाद भी पूरे मामले की तस्वीर साफ नहीं हो सकी है।
Trending Videos
फोटो-38-शहर स्थित कमलकांत का आवास व पेट्रोल पंप। संवाद
-कोतवाली पुलिस ने सभी के घर पहुंचकर नोटिस कराए तामील
-दो निझाई चौकी क्षेत्र और एक ब्रह्मनगर के रहने वाले हैं साझेदार
संवाद न्यूज एजेंसी
औरैया। शहर के पेट्रोल पंप कारोबारी कमल कांत वर्मा और उसके नजदीकियों के ठिकानों पर एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) की कार्रवाई जारी है। जांच एजेंसी ने कमलकांत के तीन साझेदारों को नोटिस जारी कर तलब किया है। पुलिस के माध्यम से उनके परिवार को नोटिस तामील करा दिया गया है। तीन में दो निझाई चौकी क्षेत्र के और एक ब्रह्मनगर के रहने वाले हैं। सभी को अलग-अलग तारीखों पर जांच एजेंसी ने पटना स्थित कार्यालय पर तलब किया है।
शहर स्थित जिला अस्पताल के पास रहने वाले सराफा कारोबारी कमलकांत वर्मा, उसके परिजन और करीबी के घरों पर एनआईए की 10 टीमों ने चार दिसंबर को छापा मारा था। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में करीब 15 घंटे तक जांच चली। इस दौरान जिले के साथ ही कानपुर देहात में संचालित पेट्रोल पंप पर भी टीम पहुंची और जांच की।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच के दौरान 13 टीमों ने अलग-अलग जगहों से अभिलेख और असलहे खंगाले थे। अब एनआईए ने उनके साझेदार नेविलगंज निवासी नीलू अग्रवाल, दिबियापुर रोड मोहल्ला होमगंज निवासी अजीत मिश्रा और शहर के मोहल्ला ब्रह्मनगर निवासी देवेंद्र बाजपेयी को पुलिस के माध्यम से नोटिस जारी किया है। अजीत को 17, नीलू को 18 और देवेंद्र को 19 दिसंबर को बिहार के पटना स्थित एनआईए ऑफिस तलब किया गया है। कोतवाली पुलिस ने उनके घरों में जाकर नोटिस तामील करा दी है। अब सभी को तय समय पर पटना पहुंचकर एनआईए के सवालों के जबाव देने होंगे।
उधर, एनआईए की कार्रवाई के बाद कमलकांत की चर्चा पूरे जनपद में हो रही है। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर जांच में क्या मिला और आगे क्या होने वाला है। हालांकि आठ दिन बाद भी पूरे मामले की तस्वीर साफ नहीं हो सकी है।