Auraiya: दूल्हा स्टेज पर करता रहा इंतजार, ब्यूटी पार्लर से दुल्हन को ले गया प्रेमी, पिता की तहरीर पर रिपोर्ट
Auraiya News: औरैया में शादी के दिन दुल्हन ब्यूटी पार्लर से प्रेमी के साथ बाइक पर भाग गई, जिसके बाद दूल्हे और परिजनों के इंतजार करने पर दुल्हन के पिता ने गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज कराई। हालांकि, देर रात दूल्हे की शादी परिवार की दूसरी युवती से कराई गई।
विस्तार
औरैया जिले में ब्यूटी पार्लर के बाहर से प्रेमी के साथ गई दुल्हन के मामले में पुलिस ने पिता की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज की है। अब पुलिस युवती की तलाश में जुट गई है। देर रात परिवार की दूसरी युवती से दूल्हे की शादी कराई गई। शहर में बृहस्पतिवार को एक ऐसा मामला हुआ, जिसे सुनकर हर कोई सन्न है। एक गेस्टहाउस में दूल्हा स्टेज पर इंतजार करता रहा और दुल्हन सजने के बाद प्रेमी के साथ ब्यूटी पार्लर से चली गई।
पुलिस के अनुसार, इटावा के रहने वाले एक युवक की शादी फफूंद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती से तय हुई थी। बृहस्पतिवार को शहर स्थित गेस्ट हाउस में बरात पहुंची। दुल्हन लेडीज मार्केट स्थित ब्यूटी पार्लर में सजने गई थी। अचानक ब्यूटी पार्लर के बाहर प्रेमी बाइक लेकर पहुंचा और दुल्हन बाहर निकल कर पीछे बाइक पर बैठ गई। इसके बाद प्रेमी दुल्हन को लेकर रफूचक्कर हो गया।
दूसरी युवती से शादी को हो गए राजी
रात भर परिजन और कोतवाली पुलिस परेशान रही। देर रात पुलिस ने दुल्हन के पिता की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज की। अब पुलिस की एक टीम दुल्हन की तलाश में जुट गई है। दूसरी तरफ काफी इंतजार के बाद दुल्हन का पता न चलने पर वधू पक्ष ने परिवार की एक युवती से शादी कराने का प्रस्ताव रखा। वर पक्ष परिवार के लोगों से बात करने के बाद दूसरी युवती से शादी को राजी हो गए। अब इस घटना को लेकर शहर में चर्चा हो रही है।
पिता की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने युवती की तलाश में लगी है। युवक ने परिवार की दूसरी युवती से शादी कर ली है। -राजकुमार सिंह, कोतवाल