{"_id":"693bd0121437f7c43304fbae","slug":"kanpur-amar-ujala-teacher-appreciation-ceremony-deputy-cm-brajesh-pathak-honored-teachers-from-100-schools-2025-12-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"अमर उजाला शिक्षक सम्मान समारोह: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले- 2017 से पहले नकल होती थी, अब CCTV से हालात बदले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अमर उजाला शिक्षक सम्मान समारोह: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले- 2017 से पहले नकल होती थी, अब CCTV से हालात बदले
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: हिमांशु अवस्थी
Updated Fri, 12 Dec 2025 01:49 PM IST
सार
Kanpur News: कानपुर में अमर उजाला शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सीएसजेएमयू यूनिवर्सिटी में 100 स्कूलों के छात्रों द्वारा चुने गए सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को सम्मानित किया।
विज्ञापन
अमर उजाला शिक्षक सम्मान समारोह
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
आप बच्चों की तरह शिष्यों को तैयार कर रहे हैं। समाज में दो लोगों को ज्यादा खुशी होती है। एक मां और दूसरे शिक्षक। यह बात उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कही। वह शुक्रवार को अमर उजाला के शिक्षक सम्मान 2025 में बोल रहे थें। उन्होंने कहा कि आज आप सब मुख्य अतिथि हैं। मैं तो अपने घर आया हूं। आज जितने लोग भी कामयाब हुए उनके पीछे गुरुओं का योगदान है। पहले एआई तो छोड़िए चौक तक नहीँ मिलती है। हमारे पास तकनीक आ गई है। हमको बदलना होगा। अब बच्चे स्मार्ट बन रहे हैं।
Trending Videos
छात्र कम उम्र में कंपनियों में जा रहे हैं। कानपुर के लोगों को प्रणाम करता हूं। यहां के छात्र तो दुनिया में नाम रोशन कर रहे हैं। अमर उजाला का यह सराहनीय कार्य है। आपने शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं सामाजिक सराकारों को बढ़ावा दिया है। आज प्राचार्य और शिक्षकों को मंच दिया यह बढ़ी बात है। आज मुझे लग रहा था मैं नहीं पहुंच पहुंगा। मैं फिर से आगे आऊंगा। शिक्षकों, विद्यालयों के साथ भाजपा सरकार खड़ी है। बेसिक शिक्षा की क्या हालात थी यह सभी को पता है। 2017 से पहले ठेके पर नकल होती थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिक्षक को संस्कार पर रखना होगा ध्यान
अब सरकार ने सीसीटीवी कमरे लगवा कर नकल रोकी है। स्कूल ही नहीं यूनिवर्सिटी के हालात बदले हैं। नई यूनिवर्सिटी, मेडिकल कॉलेज बनाए गए हैं। आप सभी ने नई पीढ़ी को गढ़ने का कार्य किया हैसीएसजेएमयू के कुलपति प्रो.विनय पाठक ने कहा कि आज शिक्षक का सम्मान हुआ और होना भी चहिये। शिक्षकों के लिए बहुत चुनौती है। आज के बच्चे को सब कुछ पता है। एआई और नई तकनीक से नए तरीके से ट्यूटर आ रहे हैं। इन्हीं में तकनीक के साथ शिक्षक को संस्कार पर ध्यान रखना होगा। उनके सामने नई चुनौतियां हैं।