{"_id":"63beff8f696c7a54ef56756b","slug":"state-s-bjp-government-is-the-most-corrupt-government-has-failed-on-every-front-shivpal-singh-auraiya-news-knp7383283156","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya: शिवपाल ने कसा तंज, बोले- प्रदेश की भाजपा सरकार सबसे भ्रष्ट सरकार, हर मोर्चे पर है फेल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya: शिवपाल ने कसा तंज, बोले- प्रदेश की भाजपा सरकार सबसे भ्रष्ट सरकार, हर मोर्चे पर है फेल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, औरैया
Published by: कानपुर ब्यूरो
Updated Wed, 11 Jan 2023 11:57 PM IST
विज्ञापन
गंगदासपुर में शिवापाल सिंह का स्वागत करते कार्यकर्ता
- फोटो : AURAIYA
विज्ञापन
औरैया जिले में लंबे अरसे बाद सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव बुधवार को कार्यकर्ताओं का हालचाल लेने अजीतमल क्षेत्र के गांव गंगदासपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार को सबसे भ्रष्ट सरकार है और हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है। शिवपाल सिंह यादव पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री भोला सिंह के पैतृक गांव गंगदासपुर पहुंच थे।
वहां कार्यकर्ताओं से कहा कि 2024 के चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं। भाजपा की सरकार में सरकारी विभागों में बिना पैसों के कोई काम नहीं होता। यहां तक की लोगों को सरकारी योजनाओं का भी कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिससे आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। प्रदेश का अन्नदाता आवारा मवेशियों के कारण रात-रात भर जागकर फसलों की रखवाली कर रहा है।
जिससे सर्दी की चपेट में आकर काल के गाल में समा रहा है। बावजूद इसके सरकार गोशालाओं के नाम पर लाखों रुपये खर्च करने की राग अलाप रही है। जबकि किसान बर्बाद हो रहा है। उन्होंने कहा कि वह उत्तर प्रदेश का दौरा करने निकले हैं और लगातार पूरे प्रदेश में दौरा करेंगे। क्योंकि अब ये जरूरी हो गया है।
उन्होंने भाजपा सरकार को हर मामले में फेल सरकार बताया। कहा कि भाजपा सरकार ने पूरी योजनाओं को नौकरशाही के हवाले कर दिया है। बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में किसानों को एमएसपी मूल्य न मिलना, बेरोजगारी बढ़ना, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर होना, नौकरशाही की वजह से किसी की सुनवाई न होना आदि कई मुद्दे रहेंगे।
पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री भोला सिंह राजावत, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रामबाबू यादव, दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव, संजीव यादव उर्फ गुड्डू, बड़े सिंह, राघवेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी धर्मेंद्र यादव, संदीप शुक्ला, शिवेंद्र सिंह, मनीष राजावत, जय राजावत मौजूद रहे।
Trending Videos
वहां कार्यकर्ताओं से कहा कि 2024 के चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं। भाजपा की सरकार में सरकारी विभागों में बिना पैसों के कोई काम नहीं होता। यहां तक की लोगों को सरकारी योजनाओं का भी कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिससे आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। प्रदेश का अन्नदाता आवारा मवेशियों के कारण रात-रात भर जागकर फसलों की रखवाली कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिससे सर्दी की चपेट में आकर काल के गाल में समा रहा है। बावजूद इसके सरकार गोशालाओं के नाम पर लाखों रुपये खर्च करने की राग अलाप रही है। जबकि किसान बर्बाद हो रहा है। उन्होंने कहा कि वह उत्तर प्रदेश का दौरा करने निकले हैं और लगातार पूरे प्रदेश में दौरा करेंगे। क्योंकि अब ये जरूरी हो गया है।
उन्होंने भाजपा सरकार को हर मामले में फेल सरकार बताया। कहा कि भाजपा सरकार ने पूरी योजनाओं को नौकरशाही के हवाले कर दिया है। बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में किसानों को एमएसपी मूल्य न मिलना, बेरोजगारी बढ़ना, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर होना, नौकरशाही की वजह से किसी की सुनवाई न होना आदि कई मुद्दे रहेंगे।
पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री भोला सिंह राजावत, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रामबाबू यादव, दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव, संजीव यादव उर्फ गुड्डू, बड़े सिंह, राघवेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी धर्मेंद्र यादव, संदीप शुक्ला, शिवेंद्र सिंह, मनीष राजावत, जय राजावत मौजूद रहे।