{"_id":"696e73a63f45c8b4f30f9767","slug":"the-disruption-of-daily-routine-in-the-cold-is-making-people-sick-auraiya-news-c-211-1-aur1006-138126-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: ठंड में बिगड़ी दिनचर्या लोगों को बना रही बीमार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: ठंड में बिगड़ी दिनचर्या लोगों को बना रही बीमार
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Mon, 19 Jan 2026 11:40 PM IST
विज्ञापन
फोटो-6-मरीजों को सलाह देते डॉक्टर। संवाद
विज्ञापन
औरैया। कड़ाके की ठंड के साथ लोगों की दिनचर्या बिगड़ गई है। सर्दी की वजह से शारीरिक गतिविधियों में कमी के चलते कोलेस्ट्रॉल की समस्या बढ़ गई है। सबसे ज्यादा असर शुगर व बीपी के मरीजों पर पड़ रहा है।
चिचौली मेडिकल कॉलेज में शुगर की जांच कराने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 200 के करीब पहुंच गई है। यह सामान्य दिनों की अपेक्षा दोगुनी है। कुछ माह पहले इनकी संख्या 40 से 45 के बीच रहती थी।
मेडिकल कॉलेज में हर रोज बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं। इनमें श्वांस और कोल्ड डायरिया से पीड़ित लोगों की तादाद काफी ज्यादा है। सोमवार को ओपीडी में अच्छी खासी भीड़ देखी गई। शुगर व बीपी के मरीजों के बिगड़े स्वास्थ्य को लेकर दिनचर्या बिगड़ने की बात सामने आ रही है। डॉ. अपर्णा शंखवार ने बताया कि सर्दी लगने से बीमार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बुजुर्गों और बच्चों के साथ-साथ युवा भी सर्दी की चपेट में आ रहे हैं।
वहीं, ज्यादातर लोग घरों से बाहर कम निकल रहे हैं। ऐसे में शारीरिक गतिविधि न के बराबर होने की वजह से उनका कोलेस्ट्रॉल बिगड़ रहा है। मरीजों को सुबह धूप खिलने के बाद नियमित व्यायाम व बेहतर खानपान की सलाह दी जा रही है। बीपी व शुगर के इन मरीजों में सबसे ज्यादा 40 से अधिक उम्र के लोग शामिल हैं। इन मरीजों को नमक का सेवन कम करने की सलाह भी दी जा रही है।
डॉ. पवन शर्मा ने बताया कि सर्दी के मौसम में लोग आलू का ज्यादा सेवन करते हैं। आलू से मिलने वाली कैलोरी को लोग दिनभर में खपा नहीं पाते हैं। कैलोरी शरीर में अधिक बढ़ने पर बीपी, शुगर की बीमारी होने की अधिक संभावना रहती है। आलू में स्टार्च की मात्रा अधिक होने से शुगर की बीमारी को बढ़ाता है।
शुगर व बीपी करें नियंत्रित
- रोजाना एक घंटा तेज गति से टहलें।
- सुबह-शाम व्यायाम करें।
- रोजाना साइकिल चलाने की आदत डालें।
- सर्दी में पानी का ज्यादा सेवन करें।
- भोजन में हरी सब्जी, मौसमी फल शामिल करें।
Trending Videos
चिचौली मेडिकल कॉलेज में शुगर की जांच कराने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 200 के करीब पहुंच गई है। यह सामान्य दिनों की अपेक्षा दोगुनी है। कुछ माह पहले इनकी संख्या 40 से 45 के बीच रहती थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मेडिकल कॉलेज में हर रोज बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं। इनमें श्वांस और कोल्ड डायरिया से पीड़ित लोगों की तादाद काफी ज्यादा है। सोमवार को ओपीडी में अच्छी खासी भीड़ देखी गई। शुगर व बीपी के मरीजों के बिगड़े स्वास्थ्य को लेकर दिनचर्या बिगड़ने की बात सामने आ रही है। डॉ. अपर्णा शंखवार ने बताया कि सर्दी लगने से बीमार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बुजुर्गों और बच्चों के साथ-साथ युवा भी सर्दी की चपेट में आ रहे हैं।
वहीं, ज्यादातर लोग घरों से बाहर कम निकल रहे हैं। ऐसे में शारीरिक गतिविधि न के बराबर होने की वजह से उनका कोलेस्ट्रॉल बिगड़ रहा है। मरीजों को सुबह धूप खिलने के बाद नियमित व्यायाम व बेहतर खानपान की सलाह दी जा रही है। बीपी व शुगर के इन मरीजों में सबसे ज्यादा 40 से अधिक उम्र के लोग शामिल हैं। इन मरीजों को नमक का सेवन कम करने की सलाह भी दी जा रही है।
डॉ. पवन शर्मा ने बताया कि सर्दी के मौसम में लोग आलू का ज्यादा सेवन करते हैं। आलू से मिलने वाली कैलोरी को लोग दिनभर में खपा नहीं पाते हैं। कैलोरी शरीर में अधिक बढ़ने पर बीपी, शुगर की बीमारी होने की अधिक संभावना रहती है। आलू में स्टार्च की मात्रा अधिक होने से शुगर की बीमारी को बढ़ाता है।
शुगर व बीपी करें नियंत्रित
- रोजाना एक घंटा तेज गति से टहलें।
- सुबह-शाम व्यायाम करें।
- रोजाना साइकिल चलाने की आदत डालें।
- सर्दी में पानी का ज्यादा सेवन करें।
- भोजन में हरी सब्जी, मौसमी फल शामिल करें।
