{"_id":"696e7372087ed3b06608ab3e","slug":"muster-rolls-worth-rs-3-lakh-made-zero-in-ballapur-rajpur-auraiya-news-c-211-1-ka11004-138121-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: बल्लपुर राजपुर में तीन लाख रुपये के मस्टर रोल किए शून्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: बल्लपुर राजपुर में तीन लाख रुपये के मस्टर रोल किए शून्य
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Mon, 19 Jan 2026 11:39 PM IST
विज्ञापन
फोटो-1-अमर उजाला में प्रकाशित खबर। संवाद
विज्ञापन
औरैया। विकास खंड एरवाकटरा की ग्राम पंचायत बल्लपुर राजपुर में मनरेगा में चक मार्गाें पर काम के तीन लाख रुपये के मस्टर रोल शून्य कर दिए गए।
यह कार्रवाई उपायुक्त श्रम एवं रोजगार ने फर्जीवाड़ा सामने आने पर की है। अमर उजाला ने इस फर्जीवाड़े को उजागर कर प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद ही जांच शुरू हुई थी।
ग्राम पंचायत बल्लपुर राजपुर में तीन चक मार्गों के लिए कुल 12 मस्टर रोल 23 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच निकाले गए थे। इन कार्यों में कुल 110 श्रमिक कार्यरत दिखाए गए थे। ऑनलाइन हाजिरी में सभी मस्टर रोल में एक ही फोटो अपलोड किया गया था। इन तस्वीरों में मात्र आठ से दस श्रमिक ही थे, जबकि सभी में अलग-अलग श्रमिक होने चाहिए।
अमर उजाला ने इसे पांच जनवरी को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद उपायुक्त श्रम एवं रोजगार रामदुलार ने गांव पहुंचकर जांच की थी। जांच के दौरा तीनों ही चक मार्गाें पर कोई भी मजदूर काम करता नहीं मिला। जांच में इसकी भी पुष्टि हुई कि निर्धारित तारीखों पर तो दूर उससे एक सप्ताह पहले भी कोई काम नहीं हुआ।
इस पर उपायुक्त ने इन कार्यों के लिए जारी किए गए सभी मस्टर रोल जीरो कर दिए। इससे तीन लाख रुपये के इन मस्टर रोल का भुगतान नहीं कराया जा सकेगा। इसके अलावा ऑनलाइन हाजिरी का अधिकार भी रोजगार सेवक से हटा दिया गया है। अब ग्राम पंचायत सचिव को मनरेगा कार्य की ऑनलाइन हाजिरी लगानी होगी।
ग्राम पंचायत बल्लपुर राजपुर के तीन लाख रुपये के मस्टर रोल शून्य किए गए हैं। साथ ही रोजगार सेवक से ऑनलाइन हाजिरी का अधिकार छीन लिया गया है। अब ग्राम पंचायत सचिव को यह जिम्मेदारी दी है। दोबारा गड़बड़ी मिलने पर कठोर कार्रवाई होगी।
-रामदुलार, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार
Trending Videos
यह कार्रवाई उपायुक्त श्रम एवं रोजगार ने फर्जीवाड़ा सामने आने पर की है। अमर उजाला ने इस फर्जीवाड़े को उजागर कर प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद ही जांच शुरू हुई थी।
ग्राम पंचायत बल्लपुर राजपुर में तीन चक मार्गों के लिए कुल 12 मस्टर रोल 23 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच निकाले गए थे। इन कार्यों में कुल 110 श्रमिक कार्यरत दिखाए गए थे। ऑनलाइन हाजिरी में सभी मस्टर रोल में एक ही फोटो अपलोड किया गया था। इन तस्वीरों में मात्र आठ से दस श्रमिक ही थे, जबकि सभी में अलग-अलग श्रमिक होने चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
अमर उजाला ने इसे पांच जनवरी को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद उपायुक्त श्रम एवं रोजगार रामदुलार ने गांव पहुंचकर जांच की थी। जांच के दौरा तीनों ही चक मार्गाें पर कोई भी मजदूर काम करता नहीं मिला। जांच में इसकी भी पुष्टि हुई कि निर्धारित तारीखों पर तो दूर उससे एक सप्ताह पहले भी कोई काम नहीं हुआ।
इस पर उपायुक्त ने इन कार्यों के लिए जारी किए गए सभी मस्टर रोल जीरो कर दिए। इससे तीन लाख रुपये के इन मस्टर रोल का भुगतान नहीं कराया जा सकेगा। इसके अलावा ऑनलाइन हाजिरी का अधिकार भी रोजगार सेवक से हटा दिया गया है। अब ग्राम पंचायत सचिव को मनरेगा कार्य की ऑनलाइन हाजिरी लगानी होगी।
ग्राम पंचायत बल्लपुर राजपुर के तीन लाख रुपये के मस्टर रोल शून्य किए गए हैं। साथ ही रोजगार सेवक से ऑनलाइन हाजिरी का अधिकार छीन लिया गया है। अब ग्राम पंचायत सचिव को यह जिम्मेदारी दी है। दोबारा गड़बड़ी मिलने पर कठोर कार्रवाई होगी।
-रामदुलार, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार
