{"_id":"696e74049fed909a8709f5cd","slug":"the-young-man-was-shot-dead-in-his-home-auraiya-news-c-211-1-aur1009-138167-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: घर में गोली मारकर की गई थी युवक की हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: घर में गोली मारकर की गई थी युवक की हत्या
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Mon, 19 Jan 2026 11:42 PM IST
विज्ञापन
फोटो-2-अंतिम संस्कार के दौरान मौजूद पुलिस व परिजन। स्रोत: पुलिस
विज्ञापन
बेला। घर में मृत मिले राजमिस्त्री अरविंद की हत्या गोली मारकर की गई थी। इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है। पुलिस के शक की सुई अब राजमिस्त्री के परिजन पर भी घूम रही है।
घर में गोली मारी गई और किसी को आवाज तक नहीं आई, इसे बिंदु मानकर परिजन से भी पूछताछ की जा रही। वहीं, पुलिस ने कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया है।
थाना क्षेत्र के गांव बेला स्थित मंडी रोड स्थित भारतीय महाविद्यालय के सामने रहने वाले अरविंद (37) राजमिस्त्री थे। 18 जनवरी को उनका शव घर के कमरे में संदिग्ध हालात में पड़ा मिला था। पुलिस पूछताछ में पत्नी प्रिया ने बताया था कि रविवार की सुबह जागने पर जब वह पति के कमरे में गई तो अरविंद जमीन पर पड़ा मिला था। उसके माथे पर चोट का निशान था।
उधर, सोमवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पुलिस की जांच की दिशा बदल दी। रिपोर्ट में गन शॉट की पुष्टि हुई। गोली सिर में फंसी मिली। क्षेत्र में चर्चा है कि अगर घर में ही अरविंद को गोली मारी गई तो परिजन को गोली चलने की आवाज क्यों सुनाई नहीं दी। इसके चलते अब पुलिस का शक परिवार व करीबी लोगों पर पर जा रहा है।
उधर, सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद अरविंद का शव परिजन को सौंप दिया गया। बाद में पुलिस की मौजूदगी में कन्नौज के मेहंदीपुर घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम संस्कार के बाद पुलिस ने राजमिस्त्री के घर पहुंचकर दोबारा जांच की। साथ ही परिजन से अलग-अलग पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार कुछ संदिग्धों को पुलिस ने उठाकर पूछताछ की है। सीओ बिधूना पी पुनीत मिश्रा ने बताया कि राजमिस्त्री का कन्नौज में पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार करा दिया गया है। जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा।
लेनदेन में तो नहीं की गई हत्या
राजमिस्त्री की हत्या के मामले में थाना पुलिस जांच की। इस दौरान पुलिस को घर के बाहर खंभे में एक कागज का पर्चा चिपका मिला, जिसमें शराब पीकर गाली देता है.... न रुपये देता है न ब्याज लिखा मिला था। ऐसे में लेनदेन में हत्या के बिंदु पर भी पुलिस की जांच जारी है।
Trending Videos
घर में गोली मारी गई और किसी को आवाज तक नहीं आई, इसे बिंदु मानकर परिजन से भी पूछताछ की जा रही। वहीं, पुलिस ने कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया है।
थाना क्षेत्र के गांव बेला स्थित मंडी रोड स्थित भारतीय महाविद्यालय के सामने रहने वाले अरविंद (37) राजमिस्त्री थे। 18 जनवरी को उनका शव घर के कमरे में संदिग्ध हालात में पड़ा मिला था। पुलिस पूछताछ में पत्नी प्रिया ने बताया था कि रविवार की सुबह जागने पर जब वह पति के कमरे में गई तो अरविंद जमीन पर पड़ा मिला था। उसके माथे पर चोट का निशान था।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, सोमवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पुलिस की जांच की दिशा बदल दी। रिपोर्ट में गन शॉट की पुष्टि हुई। गोली सिर में फंसी मिली। क्षेत्र में चर्चा है कि अगर घर में ही अरविंद को गोली मारी गई तो परिजन को गोली चलने की आवाज क्यों सुनाई नहीं दी। इसके चलते अब पुलिस का शक परिवार व करीबी लोगों पर पर जा रहा है।
उधर, सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद अरविंद का शव परिजन को सौंप दिया गया। बाद में पुलिस की मौजूदगी में कन्नौज के मेहंदीपुर घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम संस्कार के बाद पुलिस ने राजमिस्त्री के घर पहुंचकर दोबारा जांच की। साथ ही परिजन से अलग-अलग पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार कुछ संदिग्धों को पुलिस ने उठाकर पूछताछ की है। सीओ बिधूना पी पुनीत मिश्रा ने बताया कि राजमिस्त्री का कन्नौज में पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार करा दिया गया है। जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा।
लेनदेन में तो नहीं की गई हत्या
राजमिस्त्री की हत्या के मामले में थाना पुलिस जांच की। इस दौरान पुलिस को घर के बाहर खंभे में एक कागज का पर्चा चिपका मिला, जिसमें शराब पीकर गाली देता है.... न रुपये देता है न ब्याज लिखा मिला था। ऐसे में लेनदेन में हत्या के बिंदु पर भी पुलिस की जांच जारी है।
