{"_id":"696e743dd276168aab09d912","slug":"mason-murdered-by-smashing-his-head-body-found-in-field-auraiya-news-c-211-1-aur1009-138122-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: सिर कूंचकर राजमिस्त्री की हत्या, खेत में मिला शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: सिर कूंचकर राजमिस्त्री की हत्या, खेत में मिला शव
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Mon, 19 Jan 2026 11:43 PM IST
विज्ञापन
फोटो-7-अनुज। फाइल फोटो
विज्ञापन
औरैया। अपनी होने वाली ससुराल जाने के लिए बाइक से निकले राजमिस्त्री की सिर कूंचकर हत्या कर दी गई। पुलिस को उसका शव सोमवार तड़के दिबियापुर थाना क्षेत्र के गांव भियांपुर के पास खेत में मिला।
पुलिस ने पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। युवक की शादी तय थी।
फफूंद थाना क्षेत्र के गांव तुलसीपुर निवासी अनुज उर्फ छोटे (21) राजमिस्त्री था। उसकी शादी कानपुर देहात स्थित मंगलपुर के गांव लाड़पुर निवासी पूर्वी से तय हुई थी। रविवार शाम करीब छह बजे युवक घर से होने वाली ससुराल जाने की बात कहकर बाइक से निकला था।
करीब सात बजे पूर्वी ने अनुज के भाई मनोज को फोन कर अनुज के साथ दखलीपुर के पास सड़क हादसा होने की जानकारी दी। इसके बाद मनोज और पूर्वी के पिता सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे। वहां परिजन को वहां न अनुज मिला न ही उसकी बाइक मिली।
सोमवार तड़के युवक का शव दिबियापुर के गांव भियांपुर के पास खेत में पड़ा मिला। जानकारी पर एसपी अभिषेक भारती और एएसपी आलोक मिश्रा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। युवक के सिर के अलावा शरीर पर चोट के निशान मिले। मौके पर उसकी बाइक लॉक मिली, लेकिन मोबाइल फोन नहीं मिला। मोबाइल फोन का कवर पास ही पड़ा था। छानबीन के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिजन ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की।
बड़ी बेटी की शादी के कार्ड बांटने के लिए ससुर ने मांगी थी बाइक
भाई मनोज ने बताया कि अनुज की शादी लाड़पुर निवासी पूर्वी से तय हुई थी। लाड़पुर में पहले से ही रिश्तेदारी थी। परिजन के अनुसार 10 फरवरी को पूर्वी की बड़ी बहन उपासना की शादी है। उसकी शादी के कार्ड बांटने के लिए भाई के ससुर ने उससे बाइक मांगी गई थी। बाइक देने के लिए ही भाई रविवार को घर से निकला था।
बाइक टकराने से बकरी मर गई, तीन हजार रुपये मांग रहे
भाई मनोज के अनुसार पूर्वी ने रविवार शाम 6.55 बजे कॉल किया था। पूर्वी ने बताया कि दखलीपुर में अनुज की बाइक से बकरी मर गई है। बकरी मालिक तीन हजार रुपये मांग रहे हैं। जानकारी पर परिजन मौके पर पहुंचे तो कोई नहीं मिला।
जांच के घेरे में आया फिंग चिप्स वाला युवक
मनोज ने बताया कि लाड़पुर निवासी एक युवक फफूंद के अछल्दा चौराहे पर फिंगर चिप्स का ठेला लगाता था। युवक करीब दो माह से ठेली नहीं लगा रहा और न ही उसे किसी ने देखा था। रविवार को घटना की सूचना मिलने के बाद वही युवक ससुराल पक्ष के लोगों के साथ रहा। पुलिस इस पहलू की भी गहनता से जांच कर रही है।
पिता उपेंद्र की तहरीर पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। घटना के खुलासा के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। जल्द कार्रवाई की जाएगी।
-अभिषेक भारती, एसपी
Trending Videos
पुलिस ने पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। युवक की शादी तय थी।
फफूंद थाना क्षेत्र के गांव तुलसीपुर निवासी अनुज उर्फ छोटे (21) राजमिस्त्री था। उसकी शादी कानपुर देहात स्थित मंगलपुर के गांव लाड़पुर निवासी पूर्वी से तय हुई थी। रविवार शाम करीब छह बजे युवक घर से होने वाली ससुराल जाने की बात कहकर बाइक से निकला था।
विज्ञापन
विज्ञापन
करीब सात बजे पूर्वी ने अनुज के भाई मनोज को फोन कर अनुज के साथ दखलीपुर के पास सड़क हादसा होने की जानकारी दी। इसके बाद मनोज और पूर्वी के पिता सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे। वहां परिजन को वहां न अनुज मिला न ही उसकी बाइक मिली।
सोमवार तड़के युवक का शव दिबियापुर के गांव भियांपुर के पास खेत में पड़ा मिला। जानकारी पर एसपी अभिषेक भारती और एएसपी आलोक मिश्रा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। युवक के सिर के अलावा शरीर पर चोट के निशान मिले। मौके पर उसकी बाइक लॉक मिली, लेकिन मोबाइल फोन नहीं मिला। मोबाइल फोन का कवर पास ही पड़ा था। छानबीन के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिजन ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की।
बड़ी बेटी की शादी के कार्ड बांटने के लिए ससुर ने मांगी थी बाइक
भाई मनोज ने बताया कि अनुज की शादी लाड़पुर निवासी पूर्वी से तय हुई थी। लाड़पुर में पहले से ही रिश्तेदारी थी। परिजन के अनुसार 10 फरवरी को पूर्वी की बड़ी बहन उपासना की शादी है। उसकी शादी के कार्ड बांटने के लिए भाई के ससुर ने उससे बाइक मांगी गई थी। बाइक देने के लिए ही भाई रविवार को घर से निकला था।
बाइक टकराने से बकरी मर गई, तीन हजार रुपये मांग रहे
भाई मनोज के अनुसार पूर्वी ने रविवार शाम 6.55 बजे कॉल किया था। पूर्वी ने बताया कि दखलीपुर में अनुज की बाइक से बकरी मर गई है। बकरी मालिक तीन हजार रुपये मांग रहे हैं। जानकारी पर परिजन मौके पर पहुंचे तो कोई नहीं मिला।
जांच के घेरे में आया फिंग चिप्स वाला युवक
मनोज ने बताया कि लाड़पुर निवासी एक युवक फफूंद के अछल्दा चौराहे पर फिंगर चिप्स का ठेला लगाता था। युवक करीब दो माह से ठेली नहीं लगा रहा और न ही उसे किसी ने देखा था। रविवार को घटना की सूचना मिलने के बाद वही युवक ससुराल पक्ष के लोगों के साथ रहा। पुलिस इस पहलू की भी गहनता से जांच कर रही है।
पिता उपेंद्र की तहरीर पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। घटना के खुलासा के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। जल्द कार्रवाई की जाएगी।
-अभिषेक भारती, एसपी

फोटो-7-अनुज। फाइल फोटो
