{"_id":"6961341c66640316a20135f6","slug":"traders-met-the-dm-to-remove-the-height-gauge-auraiya-news-c-211-1-aur1008-137528-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: हाइटगेज हटाने के लिए डीएम से मिले व्यापारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: हाइटगेज हटाने के लिए डीएम से मिले व्यापारी
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Fri, 09 Jan 2026 10:30 PM IST
विज्ञापन
फोटो-15-डीएम से मिलने पहुंचे व्यापारी।संवाद
विज्ञापन
ककोर। दिबियापुर तथा जमौली में लगाए गए हाइटगेज को लेकर व्यापारियों में भारी रोष है। हाइटगेज हटाने अथवा वैकल्पिक व्यवस्था की मांग को लेकर दिबियापुर के व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएम डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी को अपनी समस्या से अवगत कराया।
व्यापारियों का कहना है कि हाइटगेज लगाए जाने के बाद बड़े मालवाहक वाहनों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। इससे बाजार में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति प्रभावित हो रही है। उनका माल नहीं आ पा रहा है, इसका सीधा असर व्यापार पर पड़ रहा है। कई दुकानदारों ने बताया कि माल समय पर न पहुंचने से बिक्री में भारी गिरावट आई है।
व्यापारियों ने डीएम को बताया कि हाइटगेज के कारण भगवतीगंज बाजार दिन-प्रतिदिन सिमटता जा रहा है। कंचौसी, लहरापुर, सहायल व सहार आदि क्षेत्रों में निर्माण कार्य से जुड़ा सामान बाहर से मंगाना मुश्किल हो गया है। इससे सीमेंट, सरिया सहित अन्य निर्माण सामग्री के दाम भी बढ़ गए हैं। इससे आम जनता के साथ-साथ छोटे व्यापारियों को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
इस संबंध में डीएम ने कहा कि हाइट गेज की व्यवस्था सड़क सुरक्षा और दुर्घटनाओं की रोकथाम को ध्यान में रखकर की गई है, इसलिए फिलहाल हाइटगेज को हटाया जाना संभव नहीं है। व्यापारियों का कहना है कि यदि शीघ्र कोई व्यावहारिक समाधान नहीं निकाला गया तो दिबियापुर का व्यापार बुरी तरह प्रभावित होगा।
इस दौरान सुखलाल गुप्ता, सुरेश कुमार शामनानी, अरविंद कुमार, शरीफ, सौरभ पांडेय व अब्दुल वहीद आदि व्यापारी मौजूद रहे।
Trending Videos
व्यापारियों का कहना है कि हाइटगेज लगाए जाने के बाद बड़े मालवाहक वाहनों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। इससे बाजार में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति प्रभावित हो रही है। उनका माल नहीं आ पा रहा है, इसका सीधा असर व्यापार पर पड़ रहा है। कई दुकानदारों ने बताया कि माल समय पर न पहुंचने से बिक्री में भारी गिरावट आई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
व्यापारियों ने डीएम को बताया कि हाइटगेज के कारण भगवतीगंज बाजार दिन-प्रतिदिन सिमटता जा रहा है। कंचौसी, लहरापुर, सहायल व सहार आदि क्षेत्रों में निर्माण कार्य से जुड़ा सामान बाहर से मंगाना मुश्किल हो गया है। इससे सीमेंट, सरिया सहित अन्य निर्माण सामग्री के दाम भी बढ़ गए हैं। इससे आम जनता के साथ-साथ छोटे व्यापारियों को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
इस संबंध में डीएम ने कहा कि हाइट गेज की व्यवस्था सड़क सुरक्षा और दुर्घटनाओं की रोकथाम को ध्यान में रखकर की गई है, इसलिए फिलहाल हाइटगेज को हटाया जाना संभव नहीं है। व्यापारियों का कहना है कि यदि शीघ्र कोई व्यावहारिक समाधान नहीं निकाला गया तो दिबियापुर का व्यापार बुरी तरह प्रभावित होगा।
इस दौरान सुखलाल गुप्ता, सुरेश कुमार शामनानी, अरविंद कुमार, शरीफ, सौरभ पांडेय व अब्दुल वहीद आदि व्यापारी मौजूद रहे।