सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Azamgarh News ›   12 deliveries are taking place daily in the District Women's Hospital, three have low hemoglobin

Azamgarh News: जिला महिला अस्पताल में रोज हो रहे 12 प्रसव, तीन में हीमोग्लोबिन कम

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:59 AM IST
विज्ञापन
12 deliveries are taking place daily in the District Women's Hospital, three have low hemoglobin
महिला अस्पताल में महिला के स्वास्थ्य की जांच करतीं डॉक्टर। संवाद - फोटो : संवाद
विज्ञापन
बलरामपुर। गर्भवती महिलाओं में खून की कमी (एनीमिया) प्रसव को लगातार जोखिम भरा बना रही है। जिला महिला अस्पताल में प्रतिदिन 10 से 12 प्रसव हो रहे हैं, इनमें से रोजाना तीन से चार मामलों में महिलाओं का हीमोग्लोबिन स्तर चिंताजनक पाया जा रहा है।
Trending Videos

कई महिलाओं में हीमोग्लोबिन 10 ग्राम प्रति डेसीलीटर से कम है, इसके चलते उन्हें उच्च जोखिम वाली गर्भवती की श्रेणी में रखा गया है। महिला अस्पताल में अगर 473 महिलाओं के हीमोग्लोबिन की जांच की जा रही है तो इसमें से 38 महिलों में सात ग्राम से कम खून मिल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

चिकित्सकों के अनुसार, एनीमिया के साथ-साथ गर्भवतियों में वजन कम होने की शिकायत भी अधिक देखने को मिल रही है, जिससे मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के प्रयासों को चुनौती मिल रही है। खून की कमी के कारण प्रसव के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव, जटिलताएं और नवजात शिशु के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।
इस समस्या से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इनमें गर्भवती महिलाओं के लिए निःशुल्क खून जांच, आयरन-फोलिक एसिड की गोलियों का वितरण, पोषण संबंधी परामर्श और जागरूकता अभियान शामिल हैं। साथ ही प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान और एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत गर्भवतियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
इसके बावजूद अस्पताल में प्रतिदिन एनीमिया से ग्रसित प्रसूताओं के मामले सामने आ रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि गर्भावस्था के शुरुआती चरण से ही नियमित जांच कराना और संतुलित आहार जैसे पालक, अनार, चुकंदर, दालें और सूखे मेवे का सेवन करने से इस समस्या को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है।
इस संबंध में सीएमएस डॉ. विनय सिंह यादव ने अपील की है कि गर्भवती महिलाएं समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराएं और विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं, ताकि सुरक्षित और स्वस्थ प्रसव सुनिश्चित हो सके।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed