सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Azamgarh News ›   Mau's Doharighat could not spend even a single rupee of central finance.

Azamgarh News: केंद्रीय वित्त का एक भी रुपये खर्च नहीं कर पाया मऊ का दोहरीघाट

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:56 AM IST
विज्ञापन
Mau's Doharighat could not spend even a single rupee of central finance.
विज्ञापन
आजमगढ़। स्वच्छता, पेयजल और निर्माण जैसे बुनियादी विकास कार्यों के लिए केंद्र सरकार की ओर से दी जाने वाली केंद्रीय वित्त की धनराशि का समुचित उपयोग क्षेत्र पंचायतें नहीं कर पा रही हैं। लापरवाही और उदासीनता का सीधा असर ग्रामीण विकास पर पड़ रहा है। हालात इतने खराब हैं कि मऊ जिले की दोहरीघाट क्षेत्र पंचायत चालू वित्तीय वर्ष में केंद्रीय वित्त का एक भी रुपये खर्च नहीं कर सकी है, जबकि बलिया जिले की हनुमानगंज क्षेत्र पंचायत में महज 0.75 फीसदी धनराशि ही खर्च हो पाई है।
Trending Videos

केंद्रीय वित्त से पंचायतों में नाली, खड़ंजा, सड़क, सामुदायिक शौचालय, पेयजल व्यवस्था और स्वच्छता से जुड़े कार्य कराए जाने हैं। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता के कारण योजनाएं फाइलों में ही सिमटकर रह गई हैं। मऊ की दोहरीघाट क्षेत्र पंचायत में पूरे वर्ष किसी भी मद में कोई कार्य स्वीकृत या पूर्ण नहीं कराया गया, जिससे ग्रामीणों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

वहीं, बलिया जिले की हनुमानगंज क्षेत्र पंचायत की स्थिति भी बेहद चिंताजनक बनी हुई है। यहां आवंटित कुल धनराशि का 0.75 प्रतिशत ही खर्च किया जा सका है। शेष राशि खाते में पड़ी हुई है, जबकि गांवों में साफ-सफाई, पेयजल संकट और जर्जर संपर्क मार्ग जैसी समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। योजनाओं के क्रियान्वयन में देरी और उदासीनता के चलते विकास कार्य ठप पड़े हैं। यदि समय रहते धनराशि खर्च नहीं की गई तो बजट वापस होने की भी आशंका है, इससे भविष्य में आवंटन प्रभावित हो सकता है।
इन ब्लॉकों की प्रगति अच्छी--
बलिया जिले की सीयर क्षेत्र पंचायत 100 प्रतिशत, दुबहड़ 99.60, आजमगढ़ की हरैया 96.54, रानी की सराय 92.23, लालगंज 92.02 प्रतिशत।
--
इन ब्लाकों की खराब प्रगति--
मऊ जिले की दोहरीघाट 00, बलिया का हनुमानगंज 0.75, बांसडीह 28.80 और आजमगढ़ की तहबरपुर 30.68 प्रतिशत।
--
केंद्रीय वित्त में मऊ की स्थिति सबसे खराब
केंद्रीय वित्त की धनराशि का क्षेत्र पंचायतों की ओर से उपभोग करने में आजमगढ़ मंडल स्तर पर आजमगढ़ जिला पहले स्थान पर है। यहां अभी तक 67.34 प्रतिशत धनराशि का उपभोग कर लिया गया है। वहीं बलिया 57.91 और मऊ जिले की वितीय प्रगति 43.10 प्रतिशत है। वहीं पंचम वित्त में आजमगढ़ 90.15 प्रतिशत, बलिया 83.48 और मऊ जिला की वित्तीय प्रगति 76.37 प्रतिशत है।
--
क्षेत्र पंचायतों में आवंटित केंद्रीय वित्त की धनराशि के सापेक्ष ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर ऑनलाइन प्रदर्शित आंकड़ों की समीक्षा की गई। इसमें मऊ जिले की दोहरीघाट की प्रगति शून्य रही, वहीं बलिया जिले की महज 0.75 प्रतिशत प्रगति रही। इसके लिए जिलों के डीपीआरओ, बीडीओ और एडीओ पंचायतों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि यथाशीघ्र निर्माण कार्य कराना सुनिश्चित कर रिपोर्ट दें। अभय कुमार शाही, डीडी पंचायत।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed