{"_id":"69751c2e28871a87380126a3","slug":"32-lakh-rupees-defrauded-in-the-name-of-mineral-water-business-azamgarh-news-c-258-1-svns1001-144449-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Azamgarh News: मिनरल वाटर कारोबार के नाम पर 32 लाख रुपये की ठगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Azamgarh News: मिनरल वाटर कारोबार के नाम पर 32 लाख रुपये की ठगी
विज्ञापन
विज्ञापन
आजमगढ़। मिनरल वाटर प्लांट व बोतलबंद पानी के मैन्युफैक्चरिंग व्यवसाय के नाम पर 32 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
थाना बरदह क्षेत्र के छत्तरपुर गांव निवासी मो. युसुफ ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि गांव के ही संदीप गौतम ने उसे मिनरल वाटर प्लांट सहित अन्य व्यवसायों में निवेश कर मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा दिया। संदीप गौतम ने अपने और अपने मित्र लक्ष्मीकांत के बैंक खातों में अलग-अलग ट्रांजेक्शनों के माध्यम से 23 लाख 47 हजार रुपये जमा कराए, जबकि 8 लाख 53 हजार रुपये नकद ले लिए। इस प्रकार कुल 32 लाख रुपये आरोपी ने हड़प लिए।
उन्होंने बताया कि काफी समय बीत जाने के बाद जब उसे ठगी का अहसास हुआ और उसने अपनी रकम वापस मांगी, तो आरोपी टालमटोल करता रहा। आरोप है कि हाल ही में फोन पर पैसे की मांग करने पर आरोपी ने स्वयं को पत्रकार बताते हुए रुपये लौटाने से इनकार कर दिया और झूठे एससी/एसटी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। दोनों के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग उसके मोबाइल फोन में सुरक्षित है। इसके अलावा आरोपी द्वारा बार-बार जान से मारने या गायब कर देने की धमकी दिए जाने से वह और उसका परिवार भयभीत है।
थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया कि एसपी महोदय के आदेश में प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
थाना बरदह क्षेत्र के छत्तरपुर गांव निवासी मो. युसुफ ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि गांव के ही संदीप गौतम ने उसे मिनरल वाटर प्लांट सहित अन्य व्यवसायों में निवेश कर मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा दिया। संदीप गौतम ने अपने और अपने मित्र लक्ष्मीकांत के बैंक खातों में अलग-अलग ट्रांजेक्शनों के माध्यम से 23 लाख 47 हजार रुपये जमा कराए, जबकि 8 लाख 53 हजार रुपये नकद ले लिए। इस प्रकार कुल 32 लाख रुपये आरोपी ने हड़प लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि काफी समय बीत जाने के बाद जब उसे ठगी का अहसास हुआ और उसने अपनी रकम वापस मांगी, तो आरोपी टालमटोल करता रहा। आरोप है कि हाल ही में फोन पर पैसे की मांग करने पर आरोपी ने स्वयं को पत्रकार बताते हुए रुपये लौटाने से इनकार कर दिया और झूठे एससी/एसटी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। दोनों के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग उसके मोबाइल फोन में सुरक्षित है। इसके अलावा आरोपी द्वारा बार-बार जान से मारने या गायब कर देने की धमकी दिए जाने से वह और उसका परिवार भयभीत है।
थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया कि एसपी महोदय के आदेश में प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।
