{"_id":"69751dc605d8047da504d378","slug":"a-swan-house-will-be-built-for-dogs-where-they-will-be-sterilized-and-vaccinated-azamgarh-news-c-258-1-rdp1005-144399-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Azamgarh News: कुत्तों के लिए बनेगा स्वान घर, होगा बधियाकरण और टीकाकरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Azamgarh News: कुत्तों के लिए बनेगा स्वान घर, होगा बधियाकरण और टीकाकरण
विज्ञापन
विज्ञापन
आजमगढ़। देश में कुत्तों के काटने की घटनाओं पर अब कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। शासन ने आवारा कुत्तों के विरुद्ध एबीसी ‘यानी एनिमल बर्थ कंट्रोल’ कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए हैं। अब सभी जिलों में कुत्तों के बधिया करण और टीकाकरण की कार्रवाई शुरू होगी। प्रमुख सचिव की ओर से सभी मंडलायुक्त और डीएम को पत्र जारी किया गया है। इसमें बताया गया है कि जिले में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए डीएम की अध्यक्षता में जिला ग्रामीण श्वान प्रबंधन कमेटी गठित होगी, जिसमें सीडीओ उपाध्यक्ष होंगे। साथ ही स्वान घर भी बनाए जाएंगे।
साथ ही डीपीआरओ सदस्य सचिव होंगे। समिति नीति निर्धारण, संसाधन नियोजन, विभागीय समन्वय, अनुश्रवण के लिए सर्वोच्च जनपदीय इकाई होगी। समिति में पशुपालन विभाग, पंचायती राज विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, बाल पुष्टाहार विभाग, शिक्षा, समाज कल्याण सहित अन्य विभाग समिति के सदस्य होंगे। इसी तरह मंडल स्तर पर उप निदेशक पंचायती राज नोडल अधिकारी होंगे, तो विकास खंड स्तर पर बीडीओ नोडल होंगे।
क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत की निधि से बनेगा स्वान घर
निराश्रित कुत्तों के लिए आवश्यकतानुसार जगह-जगह स्वान घर का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए क्षेत्र व जिला पंचायत ग्रामीण क्षेत्रों की आवश्यकता के अनुसार कराएंगी। स्वान घर की डिजाइन, आकार, बजट, स्थल चयन और संख्या का निर्धारण गठित समिति की स्वीकृति के अनुसार किया जाएगा। स्वान घर का निर्माण क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत की निधि से किया जाएगा।
कैटल कैचर की होगी खरीद
आवारा कुत्तों के बधियाकरण व टीकाकरण के लिए वांछित स्थान व पशु चिकित्सालय तक ले आने-ले जाने के लिए क्षेत्र व जिला पंचायत की ओर से कैटल कैचर की खरीद की जाएगी। कुत्तों को पकड़कर ले जाने की जिम्मेदारी क्षेत्र पंचायत की होगी।
प्रमुख सचिव की ओर से जारी आदेश से सभी जिलों के डीपीआरओ को अवगत करा दिया गया है। निर्देश दिए गए हैं कि वे जल्द से जल्द शासनादेश का पालन कराना सुनिश्चित करें। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। -अभय कुमार शाही, डीडी पंचायत।
Trending Videos
साथ ही डीपीआरओ सदस्य सचिव होंगे। समिति नीति निर्धारण, संसाधन नियोजन, विभागीय समन्वय, अनुश्रवण के लिए सर्वोच्च जनपदीय इकाई होगी। समिति में पशुपालन विभाग, पंचायती राज विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, बाल पुष्टाहार विभाग, शिक्षा, समाज कल्याण सहित अन्य विभाग समिति के सदस्य होंगे। इसी तरह मंडल स्तर पर उप निदेशक पंचायती राज नोडल अधिकारी होंगे, तो विकास खंड स्तर पर बीडीओ नोडल होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत की निधि से बनेगा स्वान घर
निराश्रित कुत्तों के लिए आवश्यकतानुसार जगह-जगह स्वान घर का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए क्षेत्र व जिला पंचायत ग्रामीण क्षेत्रों की आवश्यकता के अनुसार कराएंगी। स्वान घर की डिजाइन, आकार, बजट, स्थल चयन और संख्या का निर्धारण गठित समिति की स्वीकृति के अनुसार किया जाएगा। स्वान घर का निर्माण क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत की निधि से किया जाएगा।
कैटल कैचर की होगी खरीद
आवारा कुत्तों के बधियाकरण व टीकाकरण के लिए वांछित स्थान व पशु चिकित्सालय तक ले आने-ले जाने के लिए क्षेत्र व जिला पंचायत की ओर से कैटल कैचर की खरीद की जाएगी। कुत्तों को पकड़कर ले जाने की जिम्मेदारी क्षेत्र पंचायत की होगी।
प्रमुख सचिव की ओर से जारी आदेश से सभी जिलों के डीपीआरओ को अवगत करा दिया गया है। निर्देश दिए गए हैं कि वे जल्द से जल्द शासनादेश का पालन कराना सुनिश्चित करें। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। -अभय कुमार शाही, डीडी पंचायत।
