{"_id":"692c877f9554e2a16b087263","slug":"82106-voters-shifted-to-other-places-azamgarh-news-c-20-1-vns1017-1205515-2025-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Azamgarh News: दूसरी जगह शिफ्ट हो गए 82106 मतदाता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Azamgarh News: दूसरी जगह शिफ्ट हो गए 82106 मतदाता
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
आजमगढ़। जिले में अभी तक 82106 ऐसे मतदाता ऐसे मिले हैं, जो दूसरी जगह शिफ्ट हो गए हैं। हालांकि इन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में बरकरार हैं।
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआइआर) की समय सीमा को निर्वाचन आयोग ने बढ़ा दिया है। अब एसआईआर चार दिसंबर तक नहीं बल्कि एक सप्ताह आगे तक 11 दिसंबर तक होगा। इसके लिए जिले में 3714250 मतदाताओं का सत्यापन किया जा रहा है।
अभी तक 2444092 मतदाताओं के फाॅर्म का रजिस्ट्रेशन कर दिया गया है। करीब 13 लाख मतदाताओं का सत्यापन बाकी है। चुनाव आयोग के निर्देश पर एसआइआर के तहत मतदाता सूची को वेरिफाई, सही और अपडेट किया जा रहा है। इसके लिए जिले में कुल 3869 बूथों पर बीएलओ की तैनाती की गई है। 392 सुपरवाइजर को भी लगाया गया है। बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का 2003 की मतदाता सूची से मिलान कर रहे हैं। सबके नये फोटो भी लगाए जा रहे हैं। मृतक मतदाताओं से लेकर बाहरी तक की पहचान की जा रही है। अब निर्वाचन आयोग ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान को एक सप्ताह और बढ़ाने का आदेश दिया है।
अभी करीब 13 लाख मतदाताओं के फाॅर्म का पंजीकरण कराया जाना शेष है। जिला प्रशासन पुनरीक्षण में गणना प्रपत्रों में सौ फीसदी काम करने वाले बीएलओ को सम्मानित भी कर रहा है, तो लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कार्रवाई भी जारी है।
विशेष कैंप में 3.50 लाख गणना प्रपत्र इकट्ठा हुए
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत रविवार को सभी बूथों पर विशेष कैंप आयोजित किए गए। इसमें 3.50 लाख गणना पपत्र इकट्ठा किए गए। इसमें एक लाख पांच हजार प्रपत्रों को ऑनलाइन कर दिया गया है। साथ ही दिन-रात फीडिंग की कार्यवाही में पूरा प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है।
जिले में एसआइआर का कार्य चल रहा है। अब 11 दिसंबर तक तिथि बढ़ा दी गई है। रविवार को लगे विशेष कैंप में 3.50 लाख गणना प्रपत्र इकट्ठा करते हुए 1.05 लाख को ऑनलाइन कर दिया गया है। - राहुल विश्वकर्मा, एडीएम।
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआइआर) की समय सीमा को निर्वाचन आयोग ने बढ़ा दिया है। अब एसआईआर चार दिसंबर तक नहीं बल्कि एक सप्ताह आगे तक 11 दिसंबर तक होगा। इसके लिए जिले में 3714250 मतदाताओं का सत्यापन किया जा रहा है।
अभी तक 2444092 मतदाताओं के फाॅर्म का रजिस्ट्रेशन कर दिया गया है। करीब 13 लाख मतदाताओं का सत्यापन बाकी है। चुनाव आयोग के निर्देश पर एसआइआर के तहत मतदाता सूची को वेरिफाई, सही और अपडेट किया जा रहा है। इसके लिए जिले में कुल 3869 बूथों पर बीएलओ की तैनाती की गई है। 392 सुपरवाइजर को भी लगाया गया है। बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का 2003 की मतदाता सूची से मिलान कर रहे हैं। सबके नये फोटो भी लगाए जा रहे हैं। मृतक मतदाताओं से लेकर बाहरी तक की पहचान की जा रही है। अब निर्वाचन आयोग ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान को एक सप्ताह और बढ़ाने का आदेश दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभी करीब 13 लाख मतदाताओं के फाॅर्म का पंजीकरण कराया जाना शेष है। जिला प्रशासन पुनरीक्षण में गणना प्रपत्रों में सौ फीसदी काम करने वाले बीएलओ को सम्मानित भी कर रहा है, तो लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कार्रवाई भी जारी है।
विशेष कैंप में 3.50 लाख गणना प्रपत्र इकट्ठा हुए
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत रविवार को सभी बूथों पर विशेष कैंप आयोजित किए गए। इसमें 3.50 लाख गणना पपत्र इकट्ठा किए गए। इसमें एक लाख पांच हजार प्रपत्रों को ऑनलाइन कर दिया गया है। साथ ही दिन-रात फीडिंग की कार्यवाही में पूरा प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है।
जिले में एसआइआर का कार्य चल रहा है। अब 11 दिसंबर तक तिथि बढ़ा दी गई है। रविवार को लगे विशेष कैंप में 3.50 लाख गणना प्रपत्र इकट्ठा करते हुए 1.05 लाख को ऑनलाइन कर दिया गया है। - राहुल विश्वकर्मा, एडीएम।