आजमगढ़। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (प्राथमिक संवर्ग) ने रविवार को सांसद संपर्क अभियान के तहत सपा सांसद धर्मेंद्र यादव से मुलाकात की। इस दौरान सेवारत प्राथमिक शिक्षकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा के मुद्दे पर चर्चा करते हुए टीईटी से स्थायी रूप से छूट दिलाने की मांग की। शिक्षकों ने सांसद को ज्ञापन भी सौंपा।
जिलाध्यक्ष बजरंग बहादुर सिंह, उपाध्यक्ष अमित कुमार राय, महामंत्री अनिल मिश्रा के नेतृत्व में संगठन के शिष्टमंडल ने सांसद को सौंपे ज्ञापन में मांग की कि संसद के शीतकालीन सत्र में इस मुद्दे को उठाया जाए और आरटीई एक्ट में आवश्यक संशोधन कर सभी पुराने नियुक्त शिक्षकों (विशेषकर 2011 से पहले नियुक्त) को टीईटी से स्थायी छूट प्रदान की जाए।
सांसद ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वे इस मामले को संसद में प्रमुखता से उठाएंगे और सेवारत शिक्षकों को टीईटी की अनिवार्यता से मुक्त कराने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष रासबिहारी यादव, संगठन मंत्री मनोज सिंह, जिला मीडिया प्रभारी ब्रजेश राय, जिलामंत्री अमित सिंह, जालंधर यादव आदि उपस्थित रहे।