UP Accident: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हादसा...युवक की मौत, टैंकर चालकर भागा; परिजनों में कोहराम
Azamgarh News: सड़क हादसे की सूचना पाकर माैके पर मुबारकपुर थाने की पुलिस भी पहुंच गई। आसपास के लोगों से जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
विस्तार
UP Road Accident: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर भीषण सड़क हादसा सामने आया है। एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 246 के पास शनिवार की शाम पांच बजे तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे लखनऊ में इलेक्ट्रिशियन का काम करने वाले युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान बैजनाथ पांडेय (32) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार के बक्सर जिले के बम्हमपुर (नैनीजोर) थाना क्षेत्र के महुआर गांव के निवासी थे। वह लखनऊ के पीजीआई क्षेत्र में रहकर इलेक्ट्रिशियन का कार्य करते थे।
परिजनों के अनुसार, बैजनाथ पांडेय अपने मित्र अवनीश कुमार के साथ बाइक से लखनऊ से बिहार स्थित अपने पैतृक गांव जा रहा था। रास्ते में दोनों ने सियारपट्टी (अतरौलिया) में अवनीश कुमार के घर भोजन किया, जिसके बाद वे आगे के सफर के लिए निकल पड़े।
परिजनों में मचा कोहराम
बताया जा रहा है कि दोस्त अवनीश कुमार को छोड़कर वह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर पहुंचा, मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बिजरवा के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बैजनाथ पांडेय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद टैंकर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। मुबारकपुर थानाध्यक्ष शशिमौलि पांडेय ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फरार टैंकर चालक की तलाश की जा रही है।
