{"_id":"691f62ad381cd7fede0dd837","slug":"child-dies-after-being-hit-by-tractor-trolley-traffic-jam-imposed-azamgarh-news-c-258-1-azm1021-141029-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Azamgarh News: ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से बालक की मौत, लगाया जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Azamgarh News: ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से बालक की मौत, लगाया जाम
विज्ञापन
15 अहरौला के बस्ती भुजबल गांव में सड़क हादसे में बालक की मौत के बाद रोते-बिलखते परिजन। संवाद
विज्ञापन
अहरौला। थाना क्षेत्र के बस्तीभुजबल गांव के पास अहरौला-कप्तानगंज मार्ग पर बृहस्पतिवार की शाम गिट्टी े लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से दस वर्षीय अर्पित गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
इससे आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस के समझाने पर वह शांत हुए। मृतक अर्पित (10) पुत्र धर्मेंद्र राम बस्तीभुजबल गांव का निवासी था।
अर्पित अपनी साइकिल से बाजार से घर लौट रहा था, तभी गिट्टी लेकर जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गया। हादसे के बाद ग्रामीणों ने भाग रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को दौड़ाकर पकड़ लिया, हालांकि चालक मौके से भाग गया।
घटना से गुस्साएं ग्रामीणों और परिजनों ने सड़क जाम कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे अहरौला थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। परिजन आजमगढ़ से बच्चे का शव लेकर घर पहुंच रहे थे। लोगों के गुस्से को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात है। मृत बालक अर्पित दो भाइयों में दूसरे नंबर पर था और कक्षा चार का छात्र था। उधर बालक की मौत से परिवार में मातम छा गया। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
इससे आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस के समझाने पर वह शांत हुए। मृतक अर्पित (10) पुत्र धर्मेंद्र राम बस्तीभुजबल गांव का निवासी था।
विज्ञापन
विज्ञापन
अर्पित अपनी साइकिल से बाजार से घर लौट रहा था, तभी गिट्टी लेकर जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गया। हादसे के बाद ग्रामीणों ने भाग रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को दौड़ाकर पकड़ लिया, हालांकि चालक मौके से भाग गया।
घटना से गुस्साएं ग्रामीणों और परिजनों ने सड़क जाम कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे अहरौला थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। परिजन आजमगढ़ से बच्चे का शव लेकर घर पहुंच रहे थे। लोगों के गुस्से को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात है। मृत बालक अर्पित दो भाइयों में दूसरे नंबर पर था और कक्षा चार का छात्र था। उधर बालक की मौत से परिवार में मातम छा गया। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

15 अहरौला के बस्ती भुजबल गांव में सड़क हादसे में बालक की मौत के बाद रोते-बिलखते परिजन। संवाद