{"_id":"697519fb1eaee8be2602f1eb","slug":"family-members-slept-cash-and-jewellery-stolen-from-the-house-azamgarh-news-c-258-1-rdp1005-144422-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Azamgarh News: सोते रहे परिजन, घर से नकदी और जेवर चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Azamgarh News: सोते रहे परिजन, घर से नकदी और जेवर चोरी
विज्ञापन
विज्ञापन
जहानागंज। सिधारी थाना क्षेत्र के समेंदा गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने केशव सिंह के घर को निशाना बना लिया। रात में परिजन के सोते समय चोर घर में घुसे और लाखों रुपये के जेवरात व नगदी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जागने पर परिजनों को चोरी का पता चला। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। मौके पर पहुंची पुलिस और डॉग स्क्वायड ने जांच की।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, समेंदा गांव निवासी केशव सिंह के घर में चोर रात में घुस आए। घर के सभी सदस्य अपने-अपने कमरों में सो रहे थे। चोरों ने एक कमरे में रखी पेटी को उठाकर छत पर ले गए और वहां पेटी तोड़कर उसमें रखे कीमती सामान चुरा लिए।
पेटी में सोने का एक हार, चार सोने की चूड़ियां, पांच सोने की अंगूठियां, दो जोड़ी झुमके, पायल सहित करीब 10 हजार रुपये नकदी उठा ले गए। शनिवार की सुबह जब परिजन जागे तो छत पर बिखरा हुआ सामान देखकर उनके होश उड़ गए।
पीड़ित ने तत्काल इसकी सूचना सिधारी थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, जेल चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और चोरी के तरीके को देखते हुए इसे सुनियोजित वारदात बताया।
मौके पर साक्ष्य संकलन के लिए डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया गया। थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। जल्द ही चोरी का पर्दाफाश किया जाएगा।
Trending Videos
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, समेंदा गांव निवासी केशव सिंह के घर में चोर रात में घुस आए। घर के सभी सदस्य अपने-अपने कमरों में सो रहे थे। चोरों ने एक कमरे में रखी पेटी को उठाकर छत पर ले गए और वहां पेटी तोड़कर उसमें रखे कीमती सामान चुरा लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पेटी में सोने का एक हार, चार सोने की चूड़ियां, पांच सोने की अंगूठियां, दो जोड़ी झुमके, पायल सहित करीब 10 हजार रुपये नकदी उठा ले गए। शनिवार की सुबह जब परिजन जागे तो छत पर बिखरा हुआ सामान देखकर उनके होश उड़ गए।
पीड़ित ने तत्काल इसकी सूचना सिधारी थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, जेल चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और चोरी के तरीके को देखते हुए इसे सुनियोजित वारदात बताया।
मौके पर साक्ष्य संकलन के लिए डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया गया। थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। जल्द ही चोरी का पर्दाफाश किया जाएगा।
