{"_id":"690adb9b20ff2b90d00efdc2","slug":"baghpat-bku-leader-s-wife-bitten-by-snake-dies-in-hospital-uproar-over-allegations-of-anti-venom-overdose-2025-11-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Baghpat: भाकियू नेता की पत्नी को सांप ने डसा, अस्पताल में मौत, एंटी वेनम की ओवरडोज देने का आरोप लगा हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat: भाकियू नेता की पत्नी को सांप ने डसा, अस्पताल में मौत, एंटी वेनम की ओवरडोज देने का आरोप लगा हंगामा
अमर उजाला नेटवर्क, बागपत
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Wed, 05 Nov 2025 10:37 AM IST
सार
प्रदीप धामा की पत्नी वर्षा को मंगलवार रात घर में ही सांप ने डस लिया। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी जान बचाई नहीं जा सकी। भाकियू ने अस्पताल में हंगामा कर दिया और मामले की जांच की मांग की।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
भाकियू के दिल्ली-एनसीआर महासचिव प्रदीप धामा की पत्नी को सांप ने डस लिया। उनकी जिला अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि महिला की एंटी स्नेक वेनम की ओवरडोज देने से मौत हुई है। इस पर अस्पताल में शव रखकर हंगामा किया गया। रविवार तड़के तीन बजे तक हंगामा चलता रहा।
Trending Videos
मूलरूप से निबाली गांव और वर्तमान में यमुना रोड निवासी प्रदीप धामा की पत्नी वर्षा को मंगलवार रात घर में सांप ने डस लिया। परिजन वर्षा को लेकर पहले बागपत सीएचसी पहुंचे। हालत गंभीर देख चिकित्सकों के रेफर करने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रदीप के चाचा एवं भाकियू के जिलाध्यक्ष प्रताप गुर्जर का आरोप है कि वर्षा की चिकित्सकों द्वारा एन्टी वेनम की ओवरडोज देने से जान गई है। सूचना देने के बाद भी अस्पताल में सीएमओ व सीएमएस नहीं पहुंचे। देर रात करीब दो बजे पंचनामा की कार्रवाई करने आई पुलिस को वापस लौटा दिया और शव रखकर धरने पर बैठ गए। मामले की जांच की मांग की।
वहीं, इमरजेंसी मेडिकल आफिसर डॉ. विक्रांत चौबे का कहना है कि महिला को सांप के काटा था, जिनकी उपचार के दौरान मौत हुई है। ओवरडोज दवाई देने का आरोप गलत है।
ये भी देखें...
UP: मेरठ और बागपत की 248 औद्योगिक इकाइयों को नोटिस, लगाना होगा ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम, ये है वजह
ये भी देखें...
UP: मेरठ और बागपत की 248 औद्योगिक इकाइयों को नोटिस, लगाना होगा ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम, ये है वजह