सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   UP: Notice to 248 industrial units in Meerut and Baghpat; online monitoring system to be installed

UP: मेरठ और बागपत की 248 औद्योगिक इकाइयों को नोटिस, लगाना होगा ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम, ये है वजह

मोहित कुमार, मेरठ Published by: मोहम्मद मुस्तकीम Updated Wed, 05 Nov 2025 10:24 AM IST
सार

Meerut News: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रदूषण को रोकने की कवायाद शुरू कर दी है। ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम लगाने के लिए 15 नवंबर तक का समय दिया गया है। जहां सिस्टम पहले से लगा है, वहां अपग्रेड करना होगा। 

विज्ञापन
UP: Notice to 248 industrial units in Meerut and Baghpat; online monitoring system to be installed
प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। दिन में भी धुंध छा रही है।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एनसीआर में बढ़ रहे जल और वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) अलर्ट हो गया है। सीपीसीबी ने मेरठ के 110 और बागपत के 138 औद्योगिक इकाई संचालकों को नोटिस जारी किए हैं। सभी को निर्देश दिए हैं कि चिमनी में ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम लगाना होगा। जिस उद्योग में पहले से सिस्टम लगा हुआ है, उसे नए मानक के अनुसार अपडेट करना होगा। इसके लिए 15 नवंबर तक का समय दिया गया है।
Trending Videos

 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सख्ती के साथ निर्देश जारी किए हैं कि सभी उद्योगों में लगी हुई चिमनी में ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम को नए प्रोटोकॉल से लगाना होगा। अभी उद्योगों से सिस्टम के माध्यम से जुटाया गया प्रदूषण का डाटा एजेंसी के माध्यम से केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भेजा जाता था। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

अब बोर्ड ने निर्देश दिए हैं कि वायु एवं जल प्रदूषण का डाटा सीधे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भेजा जाएगा और उसकी 24 घंटे मॉनिटरिंग की जाएगी। इंडस्ट्री से कितना उत्प्रवाह निकल रहा है और किस कैटेगरी में उद्योग चल रहा है। इसके लिए क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा औद्योगिक इकाइयों को नोटिस जारी किया गया है।
 

फूड प्रोसेसिंग इकाई में भी होगी निगरानी
फूड प्रोसेसिंग यूनिट टेक्सटाइल एवं मेटल गैलन वाली इकाइयों में भी ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम लगाने के लिए कहा गया है। अभी तक केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा लाल कैटेगरी की ही इंडस्ट्री में इसे लगाया गया था लेकिन इस बार नए नियम के साथ इनमें भी मॉनिटरिंग सिस्टम लगाया जाएगा और जो नए मानक तय किए गए हैं उनके अनुसार ही इन्हें अपडेट करना होगा।

24 घंटे होगी निगरानी
शुगर फैक्ट्री, पेपर मिल, मेटल इकाई, डिस्टलरी, फूड प्रोसेसिंग यूनिट, टेक्सटाइल आदि में ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम को प्रोटोकॉल के साथ रजिस्टर्ड करना होगा। जिसकी मॉनिटरिंग केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड दिल्ली द्वारा 24 घंटे की जाएगी।
 

ये बोले अधिकारी
प्रदूषण नियंत्रण का प्रयास किया जा रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने औद्योगिक इकाइयों में ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम लगाने की निर्देश दिए हैं। इसके लिए 15 नवंबर तक का समय दिया गया है।
-  भुवन प्रकाश यादव, प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी

ये भी देखें...
Meerut: स्टील कारोबारी हाजी सईद के छह ठिकानों पर जीएसटी का छापा, टैक्स चोरी का मामला; देर रात तक जांच जारी    

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed