{"_id":"690a4a40fd40f75eb70789eb","slug":"meerut-gst-raid-on-six-locations-of-steel-businessman-haji-saeed-case-of-tax-evasion-investigation-continue-2025-11-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut: स्टील कारोबारी हाजी सईद के छह ठिकानों पर जीएसटी का छापा, टैक्स चोरी का मामला; देर रात तक जांच जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: स्टील कारोबारी हाजी सईद के छह ठिकानों पर जीएसटी का छापा, टैक्स चोरी का मामला; देर रात तक जांच जारी
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Wed, 05 Nov 2025 12:35 AM IST
सार
जीएसटी कमिश्नर हरिराम चौरसिया ने बताया कि बुधवार को इस मामले की पूरी जानकारी मीडिया को दी जाएगी।
विज्ञापन
जली कोठी में अल जैद पर छापा।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शहर में स्टील के बड़े रिटेल कारोबारी हाजी सईद के छह ठिकानों पर मंगलवार दोपहर स्टेट जीएसटी की टीम ने छापा मारा। कंप्यूटर ने बिलिंग में गड़बड़ी बताई है। मामला नकली बिल के आधार पर टैक्स चोरी का बताया जा रहा है। विभागीय अधिकारी दस्तावेज जुटा रहे हैं। देर तक कार्रवाई जारी रही।
Trending Videos
जलीकोठी पहुंची टीम।
- फोटो : अमर उजाला
स्टेट जीएसटी टीम ने आयकर की तर्ज पर पहली बार छह टीमों के साथ कार्रवाई की। इसमें 20 अधिकारी, 30 विभागीय कर्मचारी और विभिन्न थानों की फोर्स भी शामिल रही। टीम दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच हाजी सईद के व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर पहुंची।
विज्ञापन
विज्ञापन
छापा मारने वाली टीम।
- फोटो : अमर उजाला
हाजी सईद के मुख्य गोदाम पुराने शहर में जली कोठी छतरी वाले पीर के पास जांच की गई। इसके अलावा हाल ही में हाजी सईद ने पटेल नगर में नई कोठी का निर्माण कराया है। उनके घर पर भी टीम पहुंची।
स्टेट जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आईटीओ पर एक मंडप भी इन्हीं के परिवार के नाम पर है। इसमें भी जाकर दस्तावेज जुटाए गए। इसके अलावा बिजली बंबा बाईपास पर लोहे की चादर बनाने की फैक्टरी और जमीन संबंधी दस्तावेज की जांच भी की गई।
पता किया जा रहा है कि जमीन कब खरीदी गई और किससे खरीदी गई। सईद के यहां जांच टीम द्वारा दो महीने से छानबीन की जा रही थी। इस संबंध में बुधवार को बड़ा खुलासा किया जा सकता है। इसमें बड़ी टैक्स चोरी सामने आने की आशंका है।
ये बोले कमिश्नर
जली कोठी सहित अन्य छह स्थानों पर जांच जारी है। पूरी जांच के बाद कार्रवाई के बारे में मीडिया को जानकारी दी जाएगी।
- हरिराम चौरसिया, जीएसटी कमिश्नर, ग्रेड वन
ये भी देखें...
अभिषेक हत्याकांड: दूसरे की पत्नी से संबंध बनाना पड़ा भारी, नाले में धकेलकर मार डाला, जीजा और साला गिरफ्तार
जली कोठी सहित अन्य छह स्थानों पर जांच जारी है। पूरी जांच के बाद कार्रवाई के बारे में मीडिया को जानकारी दी जाएगी।
- हरिराम चौरसिया, जीएसटी कमिश्नर, ग्रेड वन
ये भी देखें...
अभिषेक हत्याकांड: दूसरे की पत्नी से संबंध बनाना पड़ा भारी, नाले में धकेलकर मार डाला, जीजा और साला गिरफ्तार