प्यार, फेरे और फिर सौदेबाजी: मंदिर में प्रेम विवाह…अब पति ने कहा-20 लाख दो, तभी तुम्हें पत्नी मानूंगा!
बड़ौत में महिला ने अपने पति व ससुराल वालों पर 20 लाख रुपये की मांग और तलाक का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि गुफा वाले मंदिर में प्रेम विवाह के कुछ महीनों बाद ही उस पर पैसों के लिए दबाव डाला जाने लगा। कोतवाली में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश के बड़ौत कोतवाली नगर क्षेत्र की एक महिला ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि इसी साल अप्रैल में उसका प्रेम विवाह गुफा वाले मंदिर, सरूरपुर कला में हुआ था। इसके बाद 25 अप्रैल को सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में विवाह का पंजीकरण भी कराया गया।
शादी के बाद पति कुछ समय उसके साथ रहा और फिर नौकरी पर चला गया। आरोप है कि करीब डेढ़ महीने पहले जब वह छुट्टी पर घर आया तो उसने महिला को अपने घर ले जाने से इनकार कर दिया। इसके बजाय उस पर तलाक के कागजों पर हस्ताक्षर करने का दबाव बनाने लगा।
यह भी पढ़ें: Saharanpur: युवक की हत्या कर ढमोला नदी में फेंका, तीन आरोपी गिरफ्तार, शव की तलाश में जुटे ग्रामीण और पुलिस
महिला का दावा है कि पति ने स्पष्ट शब्दों में कहा-बीस लाख रुपये दो, तभी तुम्हें पत्नी मानूंगा। नहीं तो तलाक ले लो। जब महिला और उसकी मां ने पैसे देने से मना किया, तो पति, ससुर और जेठानी ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति अंकित, ससुर और जेठानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी मनोज कुमार चाहल के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है।