{"_id":"696f642ebd0051e7ae069c06","slug":"devotion-to-god-is-the-only-way-to-attain-liberation-from-worldly-obstacles-siddha-guru-baghpat-news-c-28-1-bpt1002-145425-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"परमात्मा की भक्ति ही सांसारिक बाधाओं से दिलाती है मुक्ति : सिद्ध गुरु","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
परमात्मा की भक्ति ही सांसारिक बाधाओं से दिलाती है मुक्ति : सिद्ध गुरु
विज्ञापन
विज्ञापन
-जिवाना गुलियान में दूसरे दिन यजुर्वेद पारायण महायज्ञ हुआ
फोटो-दो
संवाद न्यूज एजेंसी
बिनौली। जिवाना गुलियान के सिद्ध गुरु आध्यात्मिक पीठ नीलकंठ आश्रम में दूसरे दिन मंगलवार को भी यज्ञ किया गया। श्रद्धालुओं ने आहुति देकर मानव कल्याण के लिए प्रार्थना की।
ब्रह्मा आचार्य अमित कुमार शास्त्री ने यज्ञ को विधि-विधान से कराया, यजमान राजकुमार रहे। आचार्य अंकुर भारद्वाज ने भजन प्रस्तुत किए। आश्रम के पीठाधीश सिद्घ गुरु महाराज ने कहा कि परमात्मा की भक्ति में ध्यान लगाने से मन को आत्मिक शांति मिलती है और नकारात्मकता दूर होती है। इससे मनुष्य को जीवन की सांसारिक बाधाओं से मुक्ति पाने की शक्ति प्राप्त होगी और उसका जीवन खुशहाल व सकारात्मक बन जाएगा। उन्होंने कहा कि भक्ति का संस्कार मनुष्य को अहंकार से मुक्त कर देता है और उसके जीवन में विनम्रता, धैर्य और करुणा आ जाती है। यज्ञ में पवन वीर, सोहन देव, पंकज, कैप्टन नरेंद्र सिंह, अनिल सोलंकी, हेमंत देसाई, निरंजन आदि उपस्थित रहे।
Trending Videos
फोटो-दो
संवाद न्यूज एजेंसी
बिनौली। जिवाना गुलियान के सिद्ध गुरु आध्यात्मिक पीठ नीलकंठ आश्रम में दूसरे दिन मंगलवार को भी यज्ञ किया गया। श्रद्धालुओं ने आहुति देकर मानव कल्याण के लिए प्रार्थना की।
ब्रह्मा आचार्य अमित कुमार शास्त्री ने यज्ञ को विधि-विधान से कराया, यजमान राजकुमार रहे। आचार्य अंकुर भारद्वाज ने भजन प्रस्तुत किए। आश्रम के पीठाधीश सिद्घ गुरु महाराज ने कहा कि परमात्मा की भक्ति में ध्यान लगाने से मन को आत्मिक शांति मिलती है और नकारात्मकता दूर होती है। इससे मनुष्य को जीवन की सांसारिक बाधाओं से मुक्ति पाने की शक्ति प्राप्त होगी और उसका जीवन खुशहाल व सकारात्मक बन जाएगा। उन्होंने कहा कि भक्ति का संस्कार मनुष्य को अहंकार से मुक्त कर देता है और उसके जीवन में विनम्रता, धैर्य और करुणा आ जाती है। यज्ञ में पवन वीर, सोहन देव, पंकज, कैप्टन नरेंद्र सिंह, अनिल सोलंकी, हेमंत देसाई, निरंजन आदि उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
