{"_id":"6938812c89597897ee07f3dd","slug":"land-deeds-were-done-for-residential-colony-baghpat-news-c-28-1-smrt1011-143207-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: आवासीय कॉलोनी के लिए जमीनों के बैनामे कराए गए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: आवासीय कॉलोनी के लिए जमीनों के बैनामे कराए गए
विज्ञापन
विज्ञापन
- कॉलानी विकसित करने के लिए जल्द शुरू होगी आगे की प्रक्रिया
संवाद न्यूज एजेंसी
बागपत। अग्रवाल मंडी टटीरी के पास आवासीय कॉलोनी विकसित करने के लिए विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को किसानों की 23.52 करोड़ रुपये की जमीनों के बैनामे कराए। अब कॉलोनी विकसित करने की आगे की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।
बागपत-बड़ौत-खेकड़ा विकास प्राधिकरण ने आवासीय कॉलोनी विकसित करने की योजना दस महीने पहले तैयार की। इसके लिए अग्रवाल मंडी टटीरी में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के पास जमीन चिह्नित की गई। इस 8.47 हेक्टेयर जमीन का किसानों से बैनामा कराया जा रहा है।
बैनामों की यह प्रक्रिया एक महीने से किसानों की जमीनों पर चार लाख रुपये का लोन होने के कारण रुकी हुई थी जो मंगलवार से दोबारा शुरू हो गई। उपनिबंधक बागपत शिवशंकर ने बताया कि यह अब तक की विकास प्राधिकरण की सबसे बड़ी रजिस्ट्री है, जिसकी कुल राशि 23 करोड़ 52 लाख 44 हजार रुपये है।
इस रजिस्ट्री पर एक करोड़ 64 लाख 67 हजार 300 रुपये स्टांप शुल्क और 23 लाख 52 हजार 500 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस विभाग को मिली है। उनके अनुसार किसान रणजीत सिंह की दस बीघा जमीन के सात करोड़ 84 लाख रुपये का चेक दिया गया। इसके अलावा किसान रोहताश की पंद्रह बीघा जमीन के 11 करोड़ 76 लाख 22 हजार रुपये और किसान सतवीर की पांच बीघा जमीन का तीन करोड़ 92 लाख 10 हजार 400 रुपये का चेक दिया गया।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बागपत। अग्रवाल मंडी टटीरी के पास आवासीय कॉलोनी विकसित करने के लिए विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को किसानों की 23.52 करोड़ रुपये की जमीनों के बैनामे कराए। अब कॉलोनी विकसित करने की आगे की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।
बागपत-बड़ौत-खेकड़ा विकास प्राधिकरण ने आवासीय कॉलोनी विकसित करने की योजना दस महीने पहले तैयार की। इसके लिए अग्रवाल मंडी टटीरी में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के पास जमीन चिह्नित की गई। इस 8.47 हेक्टेयर जमीन का किसानों से बैनामा कराया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैनामों की यह प्रक्रिया एक महीने से किसानों की जमीनों पर चार लाख रुपये का लोन होने के कारण रुकी हुई थी जो मंगलवार से दोबारा शुरू हो गई। उपनिबंधक बागपत शिवशंकर ने बताया कि यह अब तक की विकास प्राधिकरण की सबसे बड़ी रजिस्ट्री है, जिसकी कुल राशि 23 करोड़ 52 लाख 44 हजार रुपये है।
इस रजिस्ट्री पर एक करोड़ 64 लाख 67 हजार 300 रुपये स्टांप शुल्क और 23 लाख 52 हजार 500 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस विभाग को मिली है। उनके अनुसार किसान रणजीत सिंह की दस बीघा जमीन के सात करोड़ 84 लाख रुपये का चेक दिया गया। इसके अलावा किसान रोहताश की पंद्रह बीघा जमीन के 11 करोड़ 76 लाख 22 हजार रुपये और किसान सतवीर की पांच बीघा जमीन का तीन करोड़ 92 लाख 10 हजार 400 रुपये का चेक दिया गया।