{"_id":"6938809cf885153a7f0e2630","slug":"vice-president-got-angry-in-the-meeting-of-irrigation-bandhu-due-to-lack-of-action-against-the-colonizer-baghpat-news-c-28-1-bpt1002-143223-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: कॉलोनाइजर पर कार्रवाई नहीं होने पर सिंचाई बंधु की बैठक में भड़के उपाध्यक्ष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: कॉलोनाइजर पर कार्रवाई नहीं होने पर सिंचाई बंधु की बैठक में भड़के उपाध्यक्ष
विज्ञापन
विकास भवन के सभागार में सिंचाई बंधु की बैठक को संबोधित करते समिति के उपाध्यक्ष जसवीर सोलंकी। स
विज्ञापन
- मीरापुर रजबहे की सफाई न होने व ऊर्जा निगम के कर्मियों के नहीं आने पर जताया रोष
- विकास भवन सभागार में सिंचाई बंधु की बैठक में उठा मुद्दा, किसानों ने कई समस्याएं रखीं
संवाद न्यूज एजेंसी
बागपत। विकास भवन सभागार में मंगलवार को सिंचाई बंधु की बैठक हुई। वहां समिति के उपाध्यक्ष जसवीर सोलंकी मीरापुर रजबहे की पटरी पर अवैध रूप से सड़क बनवाने के मामले में काॅलोनाइजरों पर कार्रवाई नहीं होने पर भड़क गए और जल्द ही मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। इसके अलावा कई समस्या को रखकर जल्द ही निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में भाजपा नेता पवन शर्मा ने कहा कि बड़ौत में मीरापुर रजबहे पर कब्जा करने के लिए दीवार कर दी गई और इसमें कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसमें कार्रवाई नहीं होने पर उपाध्यक्ष जसवीर सिंह सिंचाई विभाग के अधिकारियों पर भड़क गए। इस पर अधिशासी अभियंता रजनीश कुमार ने कहा कि इस संबंध में कार्रवाई करने के लिए डीएम को पत्र भेजा गया है और अब उनके स्तर से कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा बड़का-हिलवाड़ी से रेलवे स्टेशन व इदरीशपुर अंडरपास से हिलवाड़ी मार्ग टूटा पड़ा है। कई बार लोक निर्माण विभाग से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक मार्ग नहीं बनाया गया है। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। लोक निर्माण के अवर अभियंता ने निरीक्षण करने के बाद प्रस्ताव भेजने का आश्वासन दिया। खेड़की के सुभाष शर्मा ने शिकोहपुर मार्ग के दौरान दोनों तरफ नाली का निर्माण नहीं कराने का लोक निर्माण विभाग पर आरोप लगाया। कहा कि सड़क के दोनों तरफ गड्ढा होने के कारण वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। इसके अलावा भी कई समस्या को रखकर निस्तारण करने की मांग की। इस दौरान प्रभारी सीडीओ राहुल वर्मा, राकेश जैन, सतबीर सिंह, रविंद्र आर्य, सोहनवीर सिंह, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।
--
काॅलोनाइजरों पर कार्रवाई करने के निर्देश
सिंचाई बंधु समिति के उपाध्यक्ष जसवीर सिंह ने सिंचाई विभाग को तीन माह बीत जाने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं कराने पर नाराजगी जताई। कहा कि अवैध रूप से सड़क बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि आगे से कोई भी सरकारी जगह पर सड़क बनाने की हिम्मत न कर सके।
Trending Videos
- विकास भवन सभागार में सिंचाई बंधु की बैठक में उठा मुद्दा, किसानों ने कई समस्याएं रखीं
संवाद न्यूज एजेंसी
बागपत। विकास भवन सभागार में मंगलवार को सिंचाई बंधु की बैठक हुई। वहां समिति के उपाध्यक्ष जसवीर सोलंकी मीरापुर रजबहे की पटरी पर अवैध रूप से सड़क बनवाने के मामले में काॅलोनाइजरों पर कार्रवाई नहीं होने पर भड़क गए और जल्द ही मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। इसके अलावा कई समस्या को रखकर जल्द ही निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में भाजपा नेता पवन शर्मा ने कहा कि बड़ौत में मीरापुर रजबहे पर कब्जा करने के लिए दीवार कर दी गई और इसमें कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसमें कार्रवाई नहीं होने पर उपाध्यक्ष जसवीर सिंह सिंचाई विभाग के अधिकारियों पर भड़क गए। इस पर अधिशासी अभियंता रजनीश कुमार ने कहा कि इस संबंध में कार्रवाई करने के लिए डीएम को पत्र भेजा गया है और अब उनके स्तर से कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा बड़का-हिलवाड़ी से रेलवे स्टेशन व इदरीशपुर अंडरपास से हिलवाड़ी मार्ग टूटा पड़ा है। कई बार लोक निर्माण विभाग से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक मार्ग नहीं बनाया गया है। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। लोक निर्माण के अवर अभियंता ने निरीक्षण करने के बाद प्रस्ताव भेजने का आश्वासन दिया। खेड़की के सुभाष शर्मा ने शिकोहपुर मार्ग के दौरान दोनों तरफ नाली का निर्माण नहीं कराने का लोक निर्माण विभाग पर आरोप लगाया। कहा कि सड़क के दोनों तरफ गड्ढा होने के कारण वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। इसके अलावा भी कई समस्या को रखकर निस्तारण करने की मांग की। इस दौरान प्रभारी सीडीओ राहुल वर्मा, राकेश जैन, सतबीर सिंह, रविंद्र आर्य, सोहनवीर सिंह, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।
काॅलोनाइजरों पर कार्रवाई करने के निर्देश
सिंचाई बंधु समिति के उपाध्यक्ष जसवीर सिंह ने सिंचाई विभाग को तीन माह बीत जाने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं कराने पर नाराजगी जताई। कहा कि अवैध रूप से सड़क बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि आगे से कोई भी सरकारी जगह पर सड़क बनाने की हिम्मत न कर सके।