{"_id":"6938810d54449917f400bca0","slug":"mafia-vicky-sunhaddas-bail-plea-granted-for-threatening-farmer-baghpat-news-c-28-1-bag1001-143190-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: किसान को धमकी दिलवाने में माफिया विक्की सुन्हैड़ा की जमानत याचिका मंजूर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: किसान को धमकी दिलवाने में माफिया विक्की सुन्हैड़ा की जमानत याचिका मंजूर
विज्ञापन
विज्ञापन
- बावली गांव के किसान ने अगस्त 2024 में दर्ज कराई थी प्राथमिकी, गाजियाबाद की डासना जेल में बंद है विक्की सुन्हैड़ा
संवाद न्यूज एजेंसी
बागपत। जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार ने बावली गांव के किसान ऋषिपाल को धमकी दिलवाने के मामले में माफिया विक्रांत उर्फ विक्की सुन्हैड़ा की जमानत याचिका मंजूर कर ली। विक्रांत उर्फ विक्की सुन्हैड़ा गाजियाबाद की डासना जेल में बंद है।
बावली गांव निवासी किसान ऋषिपाल ने अगस्त 2024 में खेकड़ा कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि चार अगस्त की शाम सुन्हैड़ा गांव के जंगल में स्थित जमीन पर अपने खेत में फसल देखने गए थे। वहां पर सुन्हैड़ा गांव के रामकुमार, जगपाल, विरेंद्र, सतेंद्र आदि ने उन्हें घेरकर जमीन माफिया विक्की सुन्हैड़ा की बताकर जान से मारने की धमकी दी। किसान ने दस लाख रुपये मांगने और विक्की पर षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया था। डासना जेल में बंद विक्की सुन्हैड़ा ने जमानत याचिका दायर कराई, जो मंजूर कर ली गई।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बागपत। जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार ने बावली गांव के किसान ऋषिपाल को धमकी दिलवाने के मामले में माफिया विक्रांत उर्फ विक्की सुन्हैड़ा की जमानत याचिका मंजूर कर ली। विक्रांत उर्फ विक्की सुन्हैड़ा गाजियाबाद की डासना जेल में बंद है।
बावली गांव निवासी किसान ऋषिपाल ने अगस्त 2024 में खेकड़ा कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि चार अगस्त की शाम सुन्हैड़ा गांव के जंगल में स्थित जमीन पर अपने खेत में फसल देखने गए थे। वहां पर सुन्हैड़ा गांव के रामकुमार, जगपाल, विरेंद्र, सतेंद्र आदि ने उन्हें घेरकर जमीन माफिया विक्की सुन्हैड़ा की बताकर जान से मारने की धमकी दी। किसान ने दस लाख रुपये मांगने और विक्की पर षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया था। डासना जेल में बंद विक्की सुन्हैड़ा ने जमानत याचिका दायर कराई, जो मंजूर कर ली गई।
विज्ञापन
विज्ञापन