UP: सीओ बागपत श्रेष्ठा ठाकुर को सहारनपुर एसपी सिटी ने भेजा नोटिस, थानाभवन प्रकरण में जांच तेज
शामली की प्रगति सैनी की शिकायत पर सीओ बागपत श्रेष्ठा ठाकुर के खिलाफ जांच शुरू हो गई है। डीआईजी सहारनपुर के आदेश पर एसपी सिटी व्योम बिंदल जांच कर रहे हैं और सीओ को बयान देने के लिए नोटिस भेजा गया है।

विस्तार
शामली जनपद के थानाभवन प्रकरण में अब बागपत सीओ श्रेष्ठा ठाकुर के खिलाफ जांच तेज हो गई है। दरअसल, थानाभवन की प्रगति सैनी ने जुलाई 2025 में डीआईजी सहारनपुर को शिकायत दी थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि एक युवती की आत्महत्या के मामले में उसके पति श्रवण सैनी को विपक्षियों से मिलीभगत कर फर्जी तरीके से फंसाया गया।

शिकायत में यह भी कहा गया था कि आत्महत्या के मामले में शुरू में जिन लोगों को नामजद किया गया था, बाद में उनके नाम हटा दिए गए। प्रगति सैनी ने इस पूरे मामले में सीओ श्रेष्ठा ठाकुर की भूमिका पर सवाल उठाए थे।
यह भी पढ़ें: Disha Patani Firing Case: आखिर क्या है बागपत कनेक्शन? दो शूटर पकड़े, दो मुठभेड़ में हुए ढेर, सदमे में परिवार
डीआईजी सहारनपुर ने इस मामले की जांच एसपी सिटी सहारनपुर व्योम बिंदल को सौंपी। जांच के दौरान सीओ श्रेष्ठा ठाकुर से बयान दर्ज कराने को कहा गया। एसपी सिटी का कहना है कि सीओ के पहले बयान सभी बिंदुओं को स्पष्ट नहीं कर पाए, इसलिए उन्हें दोबारा नोटिस भेजकर विस्तृत जवाब मांगा गया है।
इस मामले में बागपत एसपी सूरज कुमार राय ने भी पुष्टि की है कि सीओ को सहारनपुर से नोटिस मिला है। वहीं, सीओ श्रेष्ठा ठाकुर ने अपने ऊपर लगे आरोपों को पूरी तरह गलत बताते हुए कहा है कि जिस युवती ने आत्महत्या की थी, उसके सुसाइड नोट में जिनका नाम था, उन्हीं पर कार्रवाई हुई। जांच के बाद सच्चाई सबके सामने आ जाएगी।