{"_id":"694c42bc987f9e5ba3027e45","slug":"sangeeta-kept-screaming-her-husband-kept-hitting-her-with-a-hammer-baghpat-news-c-28-1-bag1001-144045-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: चिल्लाती रही संगीता, हथाैड़े से वार करता रहा पति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: चिल्लाती रही संगीता, हथाैड़े से वार करता रहा पति
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
खेकड़ा। कस्बे के मोहल्ला रामपुर के शाह गार्डन में पति रमनपाल के पिटाई करने पर संगीता बचाव के लिए चिल्लाती रही, लेकिन पति ने पांच मिनट के अंदर उसकी हत्या कर दी। उसकी आवाज सुनकर पड़ोसी मकान के बाहर एकत्रित हुए, लेकिन तब तक उसकी आवाज बंद हो चुकी थी और उसका पति रमनपाल भी घर बाहर आ गया।
पुलिसकर्मियों ने घटना को लेकर पड़ोसियों से भी जानकारी जुटाई। पड़ोसियों ने बताया कि दो साल से संगीता और उसका ममेरा भाई राजीव मकान में रह रहे थे और जब भी रमनपाल वहां आता तो उनमें विवाद हो जाता था।
पहले भी कई बार संगीता के साथ मारपीट हो चुकी थी, जिसमें पड़ोस के लोगों ने बीच बचाव कराया तो उनके साथ भी विवाद हो हुआ। इस वजह से संगीता की पड़ोसियों के साथ बोलचाल भी काफी कम ही थी। पड़ोसी मुकेश शर्मा, विनोद शर्मा, सुरेश आदि ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे राजीव के निजी कंपनी में ड्यूटी पर जाने के बाद उसका पति रमनपाल आ गया। दोनों में झगड़ा होने लगा और पिटाई होने पर संगीता के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी।
आवाज सुनकर लोग संगीता के मकान के बाहर इकट्ठा हुए, लेकिन तभी आवाज आनी बंद हो गई। इसके बाद संगीता का पति घर से बाहर निकलकर चला गया और थोड़ी देर बाद पुलिस के आने पर हत्या होने के बारे में पता चला।
- हथौड़े के वार से कटी अंगुली
संगीता की हत्या के बाद वहां आए पुलिसकर्मियों ने जांच की तो उसकी एक अंगुली फर्श पर पड़ी हुई मिली। संगीता के गले पर निशान मिले। इसके अलावा सिर और पैरों में भी चोट के निशान मिले। यह माना जा रहा है कि हथौड़े से वार होने पर संगीता के हाथ की अंगुली कट गई थी।
- राजीव बोला, मेरा कोई मतलब नहीं, फिर बंद कर लिया फोन
जांच अधिकारी प्रभाकर केंतुरा ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने संगीता के ममेरे भाई राजीव को फोन कर घटना की जानकारी दी। इस पर राजीव ने कहा कि मेरा कोई मतलब नहीं है। पुलिसकर्मियों ने उससे खेकड़ा कोतवाली में आने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया। इसके बाद राजीव ने अपना फोन भी बंद कर लिया। इसके बाद पुलिसकर्मियों का राजीव से संपर्क नहीं हुआ और देर शाम तक वह मकान पर भी नहीं आया।
Trending Videos
खेकड़ा। कस्बे के मोहल्ला रामपुर के शाह गार्डन में पति रमनपाल के पिटाई करने पर संगीता बचाव के लिए चिल्लाती रही, लेकिन पति ने पांच मिनट के अंदर उसकी हत्या कर दी। उसकी आवाज सुनकर पड़ोसी मकान के बाहर एकत्रित हुए, लेकिन तब तक उसकी आवाज बंद हो चुकी थी और उसका पति रमनपाल भी घर बाहर आ गया।
पुलिसकर्मियों ने घटना को लेकर पड़ोसियों से भी जानकारी जुटाई। पड़ोसियों ने बताया कि दो साल से संगीता और उसका ममेरा भाई राजीव मकान में रह रहे थे और जब भी रमनपाल वहां आता तो उनमें विवाद हो जाता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहले भी कई बार संगीता के साथ मारपीट हो चुकी थी, जिसमें पड़ोस के लोगों ने बीच बचाव कराया तो उनके साथ भी विवाद हो हुआ। इस वजह से संगीता की पड़ोसियों के साथ बोलचाल भी काफी कम ही थी। पड़ोसी मुकेश शर्मा, विनोद शर्मा, सुरेश आदि ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे राजीव के निजी कंपनी में ड्यूटी पर जाने के बाद उसका पति रमनपाल आ गया। दोनों में झगड़ा होने लगा और पिटाई होने पर संगीता के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी।
आवाज सुनकर लोग संगीता के मकान के बाहर इकट्ठा हुए, लेकिन तभी आवाज आनी बंद हो गई। इसके बाद संगीता का पति घर से बाहर निकलकर चला गया और थोड़ी देर बाद पुलिस के आने पर हत्या होने के बारे में पता चला।
- हथौड़े के वार से कटी अंगुली
संगीता की हत्या के बाद वहां आए पुलिसकर्मियों ने जांच की तो उसकी एक अंगुली फर्श पर पड़ी हुई मिली। संगीता के गले पर निशान मिले। इसके अलावा सिर और पैरों में भी चोट के निशान मिले। यह माना जा रहा है कि हथौड़े से वार होने पर संगीता के हाथ की अंगुली कट गई थी।
- राजीव बोला, मेरा कोई मतलब नहीं, फिर बंद कर लिया फोन
जांच अधिकारी प्रभाकर केंतुरा ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने संगीता के ममेरे भाई राजीव को फोन कर घटना की जानकारी दी। इस पर राजीव ने कहा कि मेरा कोई मतलब नहीं है। पुलिसकर्मियों ने उससे खेकड़ा कोतवाली में आने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया। इसके बाद राजीव ने अपना फोन भी बंद कर लिया। इसके बाद पुलिसकर्मियों का राजीव से संपर्क नहीं हुआ और देर शाम तक वह मकान पर भी नहीं आया।
