{"_id":"694ce3b1ea7783557403a9f8","slug":"khekra-s-sangeeta-murder-case-sangeeta-kept-screaming-husband-raman-pal-kept-hitting-with-hammer-2025-12-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"खेकड़ा का संगीता हत्याकांड: चिल्लाती रही संगीता, हथौड़ा मारता रहा पति रमन पाल, फर्श पर पड़ी थी कटी उंगली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
खेकड़ा का संगीता हत्याकांड: चिल्लाती रही संगीता, हथौड़ा मारता रहा पति रमन पाल, फर्श पर पड़ी थी कटी उंगली
अमर उजाला नेटवर्क, बागपत
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Thu, 25 Dec 2025 12:43 PM IST
सार
Baghpat News: रमनलाल ने अपनी पत्नी संगीता के नाम एक मकान किया था। संगीता अपने ममेरे भाई राजीव के घर जाकर रहने लगी और मकान भी राजीव के नाम कर दिया था। इसी को लेकर पति-पत्नी में विवाद चल रहा था।
विज्ञापन
संगीता की फाइल फोटो और हत्यारोपी पति रमन पाल।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
खेकड़ा कस्बे के मोहल्ला रामपुर के शाह गार्डन में संगीता चिल्लाती रही, लेकिन पति रमनपाल उस पर हमला करता रहा। पांच मिनट के अंदर उसने संगीता की हत्या कर दी। चीख सुनकर पड़ोसी मकान के बाहर एकत्रित हुए, लेकिन तब तक उसकी आवाज बंद हो चुकी थी और उसका पति रमनपाल भी घर बाहर आ गया।
Trending Videos
बरामद हथौड़ा-छैनी और जांच करती पुलिस।
- फोटो : अमर उजाला
पुलिसकर्मियों ने घटना को लेकर पड़ोसियों से भी जानकारी जुटाई। पड़ोसियों ने बताया कि दो साल से संगीता और उसका ममेरा भाई राजीव मकान में रह रहे थे और जब भी रमनपाल वहां आता तो उनमें विवाद हो जाता था। पहले भी कई बार संगीता के साथ मारपीट हो चुकी थी, जिसमें पड़ोस के लोगों ने बीच बचाव कराया तो उनके साथ भी विवाद हो हुआ। इस वजह से संगीता की पड़ोसियों के साथ बोलचाल भी काफी कम ही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पड़ोसी मुकेश शर्मा, विनोद शर्मा, सुरेश आदि ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे राजीव के निजी कंपनी में ड्यूटी पर जाने के बाद उसका पति रमनपाल आ गया। दोनों में झगड़ा होने लगा और पिटाई होने पर संगीता के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर लोग संगीता के मकान के बाहर इकट्ठा हुए, लेकिन तभी आवाज आनी बंद हो गई। इसके बाद संगीता का पति घर से बाहर निकलकर चला गया और थोड़ी देर बाद पुलिस के आने पर हत्या होने के बारे में पता चला।
हथौड़े के वार से कटी अंगुली
संगीता की हत्या के बाद वहां आए पुलिसकर्मियों ने जांच की तो उसकी एक अंगुली फर्श पर पड़ी हुई मिली। संगीता के गले पर निशान मिले। इसके अलावा सिर और पैरों में भी चोट के निशान मिले। यह माना जा रहा है कि हथौड़े से वार होने पर संगीता के हाथ की अंगुली कट गई थी।
संगीता की हत्या के बाद वहां आए पुलिसकर्मियों ने जांच की तो उसकी एक अंगुली फर्श पर पड़ी हुई मिली। संगीता के गले पर निशान मिले। इसके अलावा सिर और पैरों में भी चोट के निशान मिले। यह माना जा रहा है कि हथौड़े से वार होने पर संगीता के हाथ की अंगुली कट गई थी।
राजीव बोला, मेरा कोई मतलब नहीं, फिर बंद कर लिया फोन
जांच अधिकारी प्रभाकर केंतुरा ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने संगीता के ममेरे भाई राजीव को फोन कर घटना की जानकारी दी। इस पर राजीव ने कहा कि मेरा कोई मतलब नहीं है। पुलिसकर्मियों ने उससे खेकड़ा कोतवाली में आने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया। इसके बाद राजीव ने अपना फोन भी बंद कर लिया। इसके बाद पुलिसकर्मियों का राजीव से संपर्क नहीं हुआ और देर शाम तक वह मकान पर भी नहीं आया।
जांच अधिकारी प्रभाकर केंतुरा ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने संगीता के ममेरे भाई राजीव को फोन कर घटना की जानकारी दी। इस पर राजीव ने कहा कि मेरा कोई मतलब नहीं है। पुलिसकर्मियों ने उससे खेकड़ा कोतवाली में आने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया। इसके बाद राजीव ने अपना फोन भी बंद कर लिया। इसके बाद पुलिसकर्मियों का राजीव से संपर्क नहीं हुआ और देर शाम तक वह मकान पर भी नहीं आया।
